लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 25 जनपदों में अनामिका शुक्ला नाम से शिक्षक की नौकरी करने के खुलासे के बाद यूपी बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने लड़कियों के लिए बने सभी 746 आवासीय स्कूलों के रिकॉर्ड की जांच का आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मामले की पूरी जांच होगी, जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उसे बख्शा नहीं जाएगा। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने अनामिका के असली प्रिया सिंह नाम पर भी एफआईआर दर्ज की है। यह मुकदमें रायबरेली, अंबेडकरनगर, बागपत, अलीगढ़ और सहारनपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) की शिकायतों पर दर्ज की गई है।इस बीच, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग ने आंतरिक जांच शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज की गई है, जो मामले की जांच कर सकती है। उन्होंने कहा, हम राज्य भर में अलग-अलग ‘अनामिका’ के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने का इंतजार कर रहे हैं और फिर अगर किसी विशेष सेल या एसटीएफ की जरूरत पड़ी तो इसकी जांच भी कराई जाएगी। रायबरेली के बीएसए आनंद प्रकाश की शिकायत में अनामिका मार्च 2019 में बछरावां के केजीबीवी में एक विज्ञान शिक्षक के रूप में शामिल हुईं। बीएसए ने कहा,प्रारंभिक जांच के दौरान, यह सामने आया है कि अनामिका शुक्ला ने अंबेडकरनगर, सहारनपुर, बागपत, अलीगढ़, वाराणसी, कासगंज, अमेठी में भी काम किया है।

 रहस्यमय बना हुआ अनामिका शुक्ला का मामला

उत्तर प्रदेश के 25 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में एक साथ ‘पढ़ाकर’ सालभर में एक करोड़ कमाने वाली ‘असली अनामिका शुक्ला’ का मामला रहस्यमय बना हुआ है।  कासगंज पुलिस ने शनिवार को प्रिया नामक एक महिला को गिरफ्तार किया, जो अनामिका शुक्ला बनकर काम कर रही थी। शनिवार को कासगंज में गिरफ्तारी के बाद, पता चला कि अनामिका के रूप में काम करने वाली महिला वास्तव में प्रिया थी। यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने माना कि ‘अनामिका शुक्ला’ को कई KGBV में काम करते हुए पाया गया है और लड़कियों के लिए बने सभी 746 आवासीय स्कूलों के रिकॉर्ड की जांच का आदेश दिया है। अनामिका शुक्ला के खिलाफ पहले से ही पांच जिलों में एफआईआर दर्ज हैं। वाराणसी और अमेठी के बीएसए को औपचारिक शिकायत दर्ज करनी बाकी है। वह कथित तौर पर इन जिलों में भी काम करती पाई गई हैं। इसके अलावा गोंडा पुलिस बताया, ‘बीएसए इंद्रजीत प्रजापति द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आरोपी अनामिका शुक्ला ने जिले के कस्तूरबा इंटर कॉलेज से 10वीं और परसपुर के बेनी माधव नांग बहादुर इंटर कॉलेज से 12वीं की पढ़ाई की है। उसने 2012 में रघुकुल महिला विद्यापीठ से स्नातक की पढ़ाई भी पूरी की। हालांकि पुलिस वालों का कहना है कि शुक्ला ने गोंडा का कोई भी स्कूल जॉइन नहीं किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें