लखनऊ (लाइवभारत24)। गल्फ ऑयल ल्यूब्रिकेंट्स इंडिया लिमिटेड, जो हिंदुजा समूह की एक कंपनी है, ने 30 सितंबर, 2020 को समाप्त तिमाही और छमाही के अपने अअंकेक्षित वित्तीय परिणामों की घोषणा की है। कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही में सभी क्षेत्रों में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज करायी है। यह सभी सेगमेंट्स में वॉल्यूम बढ़ाने हेतु शुरू की गयी पहलों और बुद्धिमानीपूर्वक खर्च हेतु उठाये गये कदमों को जारी रखने के चलते हासिल हुआ है। इंडस्ट्री में महीने-दर-महीने आधार पर मांग में तेजी आयी और अधिकांश बाजार एवं उपभोक्ता खंड लगभग सामान्य स्थिति में लौट आये हैं और मांग में कुछ वृद्धि भी देखने को मिली है। इसके परिणामस्वरूप, कंपनी ने लगभग कोविड-पूर्व स्तर पर राजस्व दर्ज कराये और इस तिमाही में एबिटा और कर-पूर्व मुनाफा सबसे अधिक रहा। मांग पूरी करने संबंधी हमारी रणनीतियों के साथ कंपनी की विशाल आपूर्ति श्रृंखला और वितरण क्षमताओं के चलते प्रमुख उप-खंडों में वॉल्यूम्स रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और श्री महेन्द्र सिंह धोनी के साथ हमारे गठबंधनों और नवोन्मेषी एवं संकेंद्रित कार्यक्रमों के चलते बाजार में बिक्री बढ़ी। दोपहिया और वाणिज्यिक वाहन श्रेणी में उत्पादों की मांग बढ़ने के चलते भी दूसरी तिमाही में वृद्धि हुई। पीसीएमओ सेगमेंट, जो बड़े महानगरों में लंबे समय तक के लिए लॉकडाउन लगने के चलते सबसे अधिक प्रभावित हुआ है, में भी तिमाही के अंत तक मांग में वृद्धि हुई। अन्य प्रमुख खंडों जैसे कि बी2बी एवं औद्योगिक व्यवसायों में कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन किया और इस तिमाही में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज करायी।