लखनऊ(लाइवभारत24)। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, जो 19.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर वाले महिंद्रा समूह का घटक है, ने सरकारी कर्मचारियों के लिए नये उत्‍पादों के साथ-साथ नये-नये और आकर्षक फाइनेंस विकल्‍पों की पेशकश की है। कंपनी ने वाहनों की अपनी पूरी रेंज के लिए एसेसरीज, वर्कशॉप से जुड़े भुगतानों और एक्‍सटेंडेड वारंटी पर ऑफर दिया है। कंपनी ने फिनटेक कंपनियों के सहयोग से इंस्‍टेंट ईएमआई सुविधाओं के साथ-साथ कॉन्‍टैक्‍टलेस भुगतान की सुविधा की भी व्‍यवस्‍था दी है। ये अनूठी विशेषताएं ग्राहकों को उनकी सहूलियत के हिसाब से कई भुगतान विकल्‍पों के जरिए भुगतान करने की सुविधा प्रदान करती हैं। कंपनी द्वारा ग्राहकों को न केवल शोरूम्‍स या वर्कशॉप्‍स में बल्कि फिजिकल पीओएस/ई-पीओएस विधियों के जरिए ग्राहकों के घर पर भी कॉन्‍टैक्‍टलेस भुगतान के विकल्‍प उपलब्‍ध कराया जा रहा है और इस प्रक्रिया में सभी प्रमुख क्रेडिट/डेबिट कार्ड्स एवं ई-वैलेट्स के जरिए भुगतान स्‍वीकार किये जाते हैं। ग्राहक अपने घर पर रहते हुए क्‍यूआर कोड या डीलर द्वारा साझा किये गये पेमेंट लिंक के जरिए भी भुगतान कर सकते हैं।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें