लखनऊ (लाइवभारत24)। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद नेबताया कि प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। गुरुवार को एक दिन में सर्वाधिक38,006 सैम्पल की जांच की गयी। इस प्रकार प्रदेश ने कोविड-19 की जांच में 10 लाख काआकड़ा पार करते हुए अब तक कुल 10,74,112 सैम्पल की जांच की गयी है। इससे प्रदेश कोरोनाटेस्ट में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में11,024 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 21787 मरीज पूरी तरह सेउपचारित हो चुके हैं। श्री प्रसाद ने बताया कि 1,63,214 सर्विलांस टीम द्वारा1,18,63,413 घरों के 6,05,87,523 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया किआरोग्य सेतु ऐप से अलर्ट जनरेट आने पर कन्ट्रोल रूम द्वारा निरन्तर फोन किया जा रहाहै। अलर्ट जनरेट होने पर अब तक 1,67,398 लोगों को कंट्रोल रूम द्वारा फोन कर जानकारीप्राप्त की गयी। उन्होंने बताया कि सीएम हेल्प लाइन से भी निरन्तर फोन किया जा रहाहै। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विभिन्न विभागों द्वारा 36,114 कोविड हेल्प डेस्कस्थापित किये जा चुके है। इन कोविड हेल्प डेस्क के माध्यम से 16,030 लक्षणात्मक लोगोंका चिन्हाकंन किया गया है। 500 हुआ जुरमाना अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि हमने यह घोषणा कर दी है कि सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं लगाए गए लोगों से अब 100रुपये की जगह 500 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा।  उन्होंने इस ट्वीट कर बताया किइस बारे में अधिसूचना जारी की जा चुकी है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें