मुंबई (लाइवभारत24)। जूनियर बच्चन अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म ‘द बिग बुल’ रिलीज हो गई है। इस फिल्म में अभिषेक ने 90 के दशक में स्टॉक मार्केट में करोड़ों का घोटाला करने वाले हर्षद मेहता का रोल अदा किया है। करियर के लिहाज से अभिषेक के लिए ये फिल्म काफी मायने रखती है। अभिषेक को फिल्म इंडस्ट्री में पिछले साल 20 साल हो गए हैं लेकिन अभी तक उन्हें वो सफलता नहीं मिली जिसके वो हक़दार हैं। अभिषेक महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे हैं। ऐसे में हमेशा उनके काम से तुलना उनके पिता से की गई जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ।

वैसे एक इंटरव्यू में अभिषेक ने नेपोटिज्म पर भी दिलचस्प बात कही थी। उनकी मानें तो 21 साल के फिल्मी करियर में कभी उनके पिता अमिताभ बच्चन ने उनकी मदद नहीं की। वे कहते हैं कि किसी भी एक्टर के लंबे करियर में सिर्फ ऑडियंस की एक्सेप्टेंस मदद कर सकती है।
अभिषेक ने पिता अमिताभ को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था, “सच्चाई यह है कि मेरे पिता ने कभी किसी का फोन तक नहीं उठाया। उन्होंने मेरे लिए कभी कोई फिल्म नहीं बनाई। इसके उलट मैंने उनके लिए फिल्म ‘पा’ प्रोड्यूस की। कहने का मतलब है कि उन्होंने कभी मेरी मदद नहीं की।”अभिषेक आगे कहते हैं, “लोगों को समझना चाहिए कि यह एक धंधा है। पहली फिल्म के बाद अगर उन्हें आप में कुछ नहीं दिखता है या फिल्म नंबर्स नहीं बटोर पाती है तो आपको अगला जॉब नहीं मिलने वाला। यह जिंदगी की कड़वी सच्चाई है।”
अभिषेक के मुताबिक, मेरे पिता बहुत अच्छे से जानते हैं कि इंडस्ट्री कैसे काम करती है। जब मेरी फिल्में नहीं चलतीं तो मुझे पता होता है। मैं जानता हूं कि मुझे किन फिल्मों से रिप्लेस कर दिया गया। मैं उन फिल्मों के बारे में जानता हूं, जो बन नहीं सकीं। जो शुरू तो हुईं, लेकिन उनके पास बजट नहीं था। यह इसलिए हुआ, क्योंकि उस वक्त मैं बैंकेबल नहीं था। ऐसे में अमिताभ बच्चन का बेटा होना मेरे लिए कहां फायदेमंद है?”

‘द बिग बुल’ से पहले अभिषेक बच्चन पिछले साल वेब सीरीज ‘ब्रीद 2’ में नजर आए थे और उनके रोल को खूब सराहना मिली थी। उनकी अगली फिल्म ‘लूडो’ 12 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी , जिसका निर्देशन अनुराग बसु ने किया था। फिल्म में अभिषेक के अलावा आदित्य रॉय कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी नजर आए थे।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें