नई दिल्ली। अनलॉक के दौरान एसी, फ्रिज जैसे समानों की डिमांड बहुत तेजी से हो रही है जिसकी वजह से अब कंपनियां इनके दामों में 5 फीसदी या उससे ज्यादा की बढ़ोतरी करने जा रही है।एक कंपनी के सीनियर अधिकारी के मुताबिक कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से एसी, टेलीविजन और फ्रिज जैसे प्रोडक्ट पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है।
अगर आप एसी, टेलीविजन या फ्रिज खरीदने का सोच रहे हैं तो बता दें कि इनके दामों में जल्द ही बढ़ोतरी होने जा रही है। यानि की इस कोरोना काल में अब ये सारी चीजें महंगी हो जाएंगी । कोरोना महामारी के कारण चीन में सब ठप पड़े रहने के कारण माल की आपूर्ति में बहुत तेजी से कमी देखने को मिली है। इसके कारण कीमतों में उछाल आने की भी आशांका है। इसकी वजह से अब रॉ मैटेरियल समेत इनवेंटरी और लॉजिस्टीक्स की बढ़ती लागत और मंहगाई का असर कीमतों पर पड़ेगा। बता दें कि अनलॉक के दौरान एसी, फ्रिज जैसे समानों की डिमांड बहुत तेजी से हो रही है जिसकी वजह से अब कंपनियां इनके दामों में 5 फीसदी या उससे ज्यादा की बढ़तरी करने जा रही है। एक कंपनी के सीनियर अधिकारी के मुताबिक कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से एसी, टेलीविजन और फ्रिज जैसे प्रोडक्ट पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है और इसी को देखते हुए इनके दामों में तेजी आ सकती है। बता दें कि कपंनियां जल्द ही इन आइटम्स की कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर सकती है।
एक अन्य कंपनी के अधिकारी के अनुसार भारत की इलेक्ट्रोनिक इंडस्ट्री के लिए चीन से भारी मात्रा में सामान आयात होता है। और ये इंडस्ट्री 80 फीसदी तक चीन, ताइवान और मलेशिया जैसे देशों पर ही निर्भर है। बता दें कि इस कोरोना संकट के कारण उघोग जगत सुस्त पड़ गया है। इसकी वजह से रूपये में भारी मात्रा में गिरावट आई है। इंपोर्ट भी मंहगा हो गया है। वहीं सरकार द्वारा कस्टम ड्यूटी भी बढ़ाई गई है जिसके कारण हवाई रास्ते से माल ढुलाई भी महंगी हो गई है। इन सब का असर अब आम जनता को मिलने वाला है। हाएर अप्लायसंस के प्रेसिडेंट एरिक ब्रैंगाजा के मुताबिक टीवी के दामों में 5 फीसदी तेजी आएगी क्योंकि आयात होने वाले पैनल में भी काफी इजाफा हो गया है।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें