22.5 C
New York
Thursday, 10th \ July 2025, 01:35:02 PM

Buy now

spot_img

आत्मनिर्भर भारत अभियान को अंतर्गत RFRAC और शी मार्ट इण्डिया में करार

RFRAC के निदेशक डाo एस० के० चौहान एवं शी मार्ट इण्डिया की प्रबंध निदेशक रमा तिवारी ने अनुबंध (MOU) पर हस्ताक्षर किये

लखनऊ (लाइवभारत24)। राजधानी में आज RFRAC (Regional Food Research and Analysis Centre) और शी मार्ट इण्डिया के बीच स्वयं सहायता समूह की दीदियों व नए एंटरप्रेन्योर को आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत स्किल प्रशिक्षण व बेहतर उद्यमी बनाने के लिये एक अनुबंध किया गया। जिसके अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के लाखों महिलाओं को जमीनी स्तर पर व डिजिटल क्लास के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा तथा उन्हें उद्यम स्थापित करने से लेकर मार्केट तक पहुचाने में सहयोग कर उन्हें आर्थिक उन्नति की ओर ले जाने में पूरा सहयोग किया जाएगा। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के द्वारा निर्मित व अन्य स्वयं सहायता समूह इस अनुबंध से लाभान्वित होंगे।डिजिटल प्लेटफॉर्म व विडियो क्लास रूम के माध्यम से भी सीखने की व्यवस्था होगी जिससे घर बैठे महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगी तथा उद्यम लगाने में पूर्ण सहयोग प्राप्त कर सकेंगी। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम महिलाओं के लिये स्व रोज़गार के नये नये अवसर प्रदान करेगा जिससे SHG की महिलायें पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर बनेंगी और उत्तर प्रदेश एवं देश की अर्थिक उन्नति में अपनी अहम भागीदारी भी दर्ज करेंगी।
आज RFRAC के निदेशक डाo एस० के० चौहान एवं शी मार्ट इण्डिया की प्रबंध निदेशक रमा तिवारी ने अनुबंध (MOU) पर हस्ताक्षर किये और प्रदेश की महिलाओं को और अधिक सशक्त बनाने में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं को बहुत कम खर्च में विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ जैसे टमाटर सॉस, फ़्रुट् जैम, बेकरी उत्पाद, sainitizor, ब्यूटी प्रॉडक्ट्स, मेडिसिनल खेती, ऑर्गेनिक खेती के उत्पादन, प्रॉडक्ट पैकेजिंग, व अन्य आजीविका से सम्बन्धित प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।

इसी के साथ शी मार्ट इण्डिया एवं UPSRLM के संयुक्त प्रयासों से संचालित विकास भवन स्थित शी मार्ट इंडिया स्टोर के माध्यम से इन महिलाओं द्वारा बनाये गये उत्पादों को विक्रय भी किया जायेगा तथा शी मार्ट ई इंडिया के online पोर्टल के माध्यम से भी बेचा जायेगा।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

0फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!