आत्मनिर्भर-भारत को बनाने में सहयोग की अपील: सिद्धार्थ नाथ सिंह

खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह

लखनऊ (लाइवभारत24)। राजधानी में उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के नवीन भवन में प्रथम तल पर रूदांश चिकन गारमेण्ट के शोरूम का उद्घाटन खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने किया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा0 नवनीत सहगल उपस्थित रहे।
उक्त अवसर पर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि, रूदांश चिकन का नवीन शोरूम लखनऊ की ऐतिहासिक पहचान रखने वाले चिकन के परिधानों को अब खादी के हस्तनिर्मित परिधानों मे सहेज कर अब एक नये युग का उत्तर-प्रदेश को बनाने में आने वाले दिनों में दर्ज करेगा। उन्होंने लोगों से आत्मनिर्भर-भारत को बनाने में सहयोग की अपील करते हुये कहा कि हमें मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के लोकल पर वोकल के सपने को साकार करने के लिए खादी और चिकन दोनों को आत्मसात् करना होगा। शोरूम की प्रोपराइटर पारूल सिंह चौहान ने जानकारी दी कि एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत लखनऊ सेण्ट्रल बैंक की शाखा से दस लाख रूपये की आर्थिक सहायता से नये शोरूम की शुरूआत की जा रही है जिसका मुख्य उद्देश्य स्वयं को स्वरोजगार से जोड़ते हुए प्रेरणा स्वरूप नये उद्यमी स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित हो।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, अवध क्षेत्र की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा सिंह चौहान सहप्रभारी लक्ष्मन सिंह, ए0पी0 सिंह, अवधेश गुप्ता छोटू, मो0 रिजवान, लालजी शर्मा, महंत सुखदेव महाराज, ओ0पी0 सिंह, अनुज शुक्ला, अभिषेक सिंह, राजवीर सिंह, आशुतोष शर्मा सहित अन्य गणमान लोग उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें