नई दिल्ली(लाइवभारत24)। मंगलकामनाओं की भावना के साथ, एयरएशिया इंडिया ने भारतीय सशस्‍त्र बलों को देश में अपने घरेलू नेटवर्क पर नि:शुल्‍क उड़ान भरने के लिए अमंत्रित करते हुए एयरएशिया रेडपास पहल को बढ़ाये जाने की घोषणा की। राष्‍ट्र की लोकतांत्रिक व्‍यवस्‍था और इसकी संप्रभुता बनाये रखने में देश के सुदृढ़तम स्‍तंभ के रूप में सशस्‍त्र बलों के योगदान को स्‍वीकार करते हुए, पिछले वर्ष एयरएशिया इंडिया ने भारतीय सशस्‍त्र सैन्‍य बलों के लिए पिछले हफ्ते एयरएशिया रेडपास पहल की घोषणा की थी। राष्‍ट्र-निर्माण के प्रति दीर्घकालिक रूप से संकल्पित, एयरएशिया इंडिया अपनी इस पहल के जरिए घरेलू नेटवर्क की उड़ानों पर 50,000 सीट्स उपलब्‍ध करायेगा। नि:शुल्‍क उड़ान के अलावा, मेहमानों को प्रायोरिटी बोर्डिंग व प्रायोरिटी बैगेज की सुविधा भी प्रदान की जायेगी। कोविड-19 महामारी से मुकाबले के क्रम में जून में, एयरएशिया इंडिया ने एयरएशिया रेडपास पहल की घोषणा की थी जिसमें देश भर के डॉक्‍टर्स के लिए सद्भावना ट्रिप की पेशकश की गयी थी। इस पहल को जबरदस्‍त प्रतिक्रिया प्राप्‍त हुई। हमारी सरहदों की रक्षा करने के लिए अपने घर-परिवार से दूर रहकर अपनी जान की बाजी लगा देने वाले भारतीय सशस्‍त्र बलों के सम्‍मान में, एयरएशिया इंडिया अब भारतीय नौसेना, वायु सेना और थल सेना, तटरक्षक बल, अर्द्धसैन्‍य बल और प्रशिक्षु कैडेट्स सहित भारत के सभी सशस्‍त्र बलों को एयरएशिया रेडपास दे रहा है। एयरएशिया इंडिया भारतीय सशस्‍त्र बलों के आश्रितों और भूतपूर्व सैनिकों को भी उनके त्‍याग के लिए यह रेडपास दे रहा है। एयरएशिया रेडपास के साथ उन्हें उनके घरों तक वापस पहुंचाने में सहायता के लिए अपने कर्तव्‍यकेनिर्वाह की हमारी बारी है।

सशस्‍त्र बलों के लिए एयरएशिया रेडपास के बारे में बताते हुए, एयरएशिया इंडिया के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर, अंकुर गर्ग ने कहा, ”हम देश की रक्षा के लिए रक्षा बलों के नि:स्‍वार्थ त्‍याग का सम्‍मान करते हैं। सशस्‍त्र बलों व उनके परिवारों ने आवश्‍यकता के क्षणों में अपनी देशभक्ति का परिचय दिया है और वो आपदाओं व विपत्तियों का आगे बढ़कर मुकाबला करते रहे हैं। उनकी नि:स्‍वार्थ सेवाओं के लिए उनका अभिनंदन करते हुए, एयरएशिया इंडिया, अपनी इस पहल के जरिए उनके प्रति आभार प्रकट करना चाहेगा और उनके सर्वोत्‍तम संकल्‍प के प्रति श्रद्धा प्रकट करना चाहेगा। राष्‍ट्र सेवा के प्रति उनके जुनून को देखते हुए, इन सम्‍मानित अतिथियों को उनके परिवारों से मिलाने और उनकी इस यात्रा को खास बनाने में हमारे द्वारा सहयोग किया जाना हमारे लिए सम्‍मान की बात है।”

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें