मुंबई(लाइवभारत24)। भारत में आज रक्षाबंधन का पवित्र मौके पर अक्षय कुमार ने अपने नए फिल्म प्रोजेक्ट का ऐलान किया है। इस मूवी का नाम रक्षाबंधन । इसे आनंद एल राय डायरेक्ट करेंगे। अक्षय ने बताया कि अपने अब तक के करियर में ये वो फिल्म है जिसे उन्होंने सबसे जल्दी साइन किया है ये फिल्म 5 नवंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मूवी के पोस्टर में अक्षय कुमार अपनी 4 बहनों को गले से लगाए नजर आ रहे हैं। मूवी पोस्टर में भाई-बहन की बॉन्डिंग साफ दिखाई देती है। इंस्टा पर लुक पोस्टर शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा- जिंदगी में कम ही ऐसा होता है जब कोई कहानी आपके दिल को छू जाए। अपने करियर में ये वो फिल्म है जिसे मैंने बेहद कम समय में साइन किया। एक कहानी जो आपको हंसाएगी और रुलाएगी भी। ये फिल्म आपको एहसास दिलाएगी कि वे लोग कितने खुशकिस्मत हैं जिनके पास बहनें हैं। अक्षय कुमार ने इस फिल्म को अपनी बहन को डेडिकेट किया है। अक्षय ने लिखा- मुझे ये चीज और भी खुशी दे रही है कि मेरी बहन अलका इस फिल्म को आनंद एल राय संग मिलकर प्रेजेंट और प्रोड्यूस कर रही हैं. आनंद एल राय का मैं अपनी जिंदगी में सबसे स्पेशल फिल्म लाने के लिए जितना भी शुक्रिया अदा करूं कम है। इस मूवी को हिमांशु शर्मा ने लिखा है। पहले से ही अक्षय कुमार के कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं। इनमें लक्ष्मी बॉम्ब, बेल बॉटम, सूर्यवंशी, अतरंगी रे, बच्चन पांडे, पृथ्वीराज शामिल हैं। आप को बता दे कि अक्की की फिल्मों का उनक चाहने वाले बेसब्री से इंतजार करते है।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें