मुंबई(लाइवभारत24)। महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर सूर्य उपासना के पर्व छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं। हालांकि, अपने ट्वीट में भूलवश उन्होंने ‘छठ’ को ‘छत’ लिख दिया, जिसकी वजह से सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। 78 साल के बिग बी ने अपने ट्वीट में लिखा है, “छठ पूजा (प्रतिहार षष्ठी/ सूर्य षष्ठी)…सभी को नमस्कार…सूर्य से उसके परोपकार के लिए आशीर्वाद मांगते हुए। शुक्रवार, 20 नवंबर। छत (छठ) पूजा की अनेक-अनेक शुभकामनाएं।”