लखनऊ (लाइव भारत 24)। कथक के दिग्गज कलाकारों व अनुभवी शिक्षकों के जरिए ‘कला प्रवाह: एक अनुभव’ कार्यक्रम में वर्चुअल मंच पर कथक से जुड़े अनुभवों को साझा किया जा रहा है।
कथक नृत्यांगना व आयोजक लवीना जैन

सेल्फी एंटरटेनमेंट की ओर से नौ जुलाई को शुरू हुए इस कार्यक्रम के तहत कथक नृत्यांगना व कार्यक्रम की आयोजक लवीना जैन व आरती मौर्या ने युवा पीढ़ी को ऑनलाइन कथक की कुछ प्रचलित भाव भंगिमाओं की जानकारी दी। साथ ही इस कार्यक्रम के समापन के मौके पर आयोजित वेबिनार के जरिए युवा कलाकारों को कथक के वरिष्ठ कलाकारों सहित संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष पूर्णिमा पांडेय ने भी अपने अनुभव साझा किये। उन्होंने कहा कि  कोरोना काल के दौरान इस कार्यक्रम ने कलाकारों में कथक के प्रति ऊर्जा बनाये रखने में सराहनीय प्रयास किया है।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें