गर्भ निरोधक साधनों के बारे में चर्चा कर लोगों तक पहुंचाएंगी आशा
इस दौरान आशा कार्यकर्ता कोविड-19 प्रोटोकाल का करें पूर्ण पालन
लखनऊ (लाइवभारत24)। कोविड-19 के माहौल में भी परिवार नियोजन कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने पर चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का पूरा जोर है । परिवार कल्याण कार्यक्रमों के बारे में जनजागरूकता और परिवार नियोजन साधनों की लोगों तक उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए आशा कार्यकर्ताओं की फ़ौज को अहम् जिम्मेदारी सौंपी गयी है । कोरोना के चलते बदली परिस्थितियों में उन्हें जरूरी हिदायतें भी दी गयीं हैं ताकि वह खुद सुरक्षित रहने के साथ ही दूसरों को भी सुरक्षित बना सकें ।
गृह भ्रमण के दौरान इन बातों का रखें ध्यान:
– आशा कार्यकर्ता मास्क जरूर लगाएं,
– हाथों को बार-बार साबुन-पानी से धोएं,
– कम से कम दो गज की दूरी से बात करें,
– घर की कुण्डी या दरवाजा न छुएं और न खटखटाएं
– आवाज देकर परिवार के सदस्यों को बुलाएं व बात करें
Good news