इस बार भी ऐप पर बैन लगाने का फैसला तब लिया गया, जब लद्दाख में फिर से तनाव बढ़ रहा

नई दिल्ली (लाइवभारत24)। सरकार ने तीसरी बार चीन के मोबाइल ऐप्स के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। केंद्र ने बुधवार को मोबाइल गेमिंग ऐप पबजी समेत 118 ऐप्स पर बैन लगा दिया है। अकेले भारत में पबजी को 17.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। बैन की जानकारी देते हुए केंद्र ने कहा कि इन ऐप्स से भारत की सुरक्षा और संप्रभुता को खतरा है। गलवान में भारत-चीन सैनिकों की झड़प के बाद ही पहली बार सरकार ने 29 जून को यही कारण बताते हुए 59 चीनी ऐप्स बैन कर दिए थे। 27 जुलाई को भी 47 ऐप बैन किए गए थे। इस बार भी सरकार ने यह कदम तब उठाया है, जब लद्दाख में तनाव बढ़ रहा है और चीनी सैनिकों ने दो बार घुसपैठ की कोशिश की है। यह तब हुआ, जब दोनों देशों के कमांडर हालात नॉर्मल करने के लिए बातचीत कर रहे थे।

इन ऐप्स पर लगाया गया बैन

गेमिंग ऐप
1. साइबर हंटर
2. साइबर हंटर लाइट
3. कनाव्स आउट- नो रूल्स, जस्ट फाइट
4. सुपर मेचा चैम्पियंस
5. लाइफ आफ्टर
6. डॉन ऑफ आइसलेस
7. लूडो वर्ल्ड-लूडो सुपरस्टार
8. चेस रश
9. पबजी मोबाइल नॉर्डिक मैप : लिलिक
10. पबजी मोबाइल लाइट
11. राइस ऑफ किंगडम : लॉस्ट क्रूसेड
12. आर्ट ऑफ कॉन्क्वेस्ट : डार्क हॉरिजोन
13. डार्क टैंक्स
14. वारपाथ
15. गेम ऑफ सुल्तांस
16. कैरम फ्रेंड्स : कैरम बोर्ड एंड पूल गेम
17. लूडो ऑल स्टार – प्ले ऑनलाइन लूडो गेम एंड बोर्ड गेम्स
18. बाइक रेसिंग : मोटो ट्रैफिक राइडर बाइस रेसिंग गेम्स
19. रेंजर्स ऑफ ऑब्लिवियन : ऑनलाइन एक्शन एमएमओ आरपीजी गेम
20. रोड ऑफ किंग्स- इंडलेस ग्लोरी
21. मर्डरस परसूट
22. हुया लाइव (गेम लाइव स्ट्रीम)
23. फाइटिंग लैंडलॉर्ड्स – फ्री एंड हैपी फाइटिंग लैंडलॉर्ड्स
24. पेंग्विन ई स्पोर्ट्स लाइव असिस्टेंट
25. चीफ अल्माइटी (फर्स्ट थंडर बीसी)
26. मार्वेल सुपर वॉर नेट इज गेम्स
27. एएफके अरीना
28. क्रिएटिव डिस्ट्रक्शन नेट इज गेम्स
29. क्रूसएडर्स ऑफ लाइट नेट इज गेम्स
30. माफिया सिटी योटा गेम्स
31. ऑन माययोजी नेटइज गेम्स
32. राइड आउट हीरोज नेटइज गेम्स
33. माइन-झियांगू चू लियांग
34. लेजेंड राइजिंग एम्पायर नेटइज गेम्स
35. अरीना ऑफ वेल्लोर 5वी5 अरीना गेम्स
36. सोल हंटर्स
37. रूल्स ऑफ सरवाइवर्स

सोशल मीडिया ऐप

1. बाइडू
2. बाइडू- एक्सप्रेस एडिशन
3. वीचैट वर्क
4. गवर्नमेंट वीचैट
5. जैकजैक प्रो – लाइवचैट एंड वीडियो चैट ऑनलाइन
6. जैकजैक लाइव : लाइव स्ट्रीमिंग एंड वीडियो चैट ऐप
7. लमॉर लव ऑल ओवर द वर्ल्ड
8. अमॉर – वीडियो चैट एंड कॉल ऑल ओवर द वर्ल्ड
9. लिवयू मीट न्यू पीपल एंड वीडियो चैट विद स्ट्रेंजर्स
10. गो एसएमएस प्रो – मैसेंजर, फ्री थ्रीम्स, इमोजी
11. टनटन – डेट फॉर रियल
12. मिको चैट : न्यू फ्रेंड बनाएं और लाइव चैट करें
13. किटी लाइव – लाइव स्ट्रीमिंग एंड वीडियो लाइव चैट
14. मलाय सोशन डेटिंग ऐप टू डेट एंड मीट सिंगल्स
15. पैरलल स्पेस लाइट- ड्यूअल एप

यूटिलिटी ऐप

1. एपीयूस लॉन्चर प्रो- थीम, लाइव वॉलपेपर स्मार्ट 2. एपीयूस लॉन्चर प्रो- थीम, कॉल शो, वॉलपेपर, हाइड ऐप्स 3. एपीयूस सिक्योरिटी, एंटी वायरस, फोन सिक्योरिटी, क्लीनर 4. एपीयूस टर्बो क्लीनर 2020 – जंक क्लीनर, एंटीवायरस 5. एपीयूएस फ्लैशलाइट – फ्री एंड ब्राइट 6. कट कट – कटआउट एंड फोटो बैकग्राउंड एडिटर 7. फेशयू – इंस्पायर योर ब्यूटी 8. शेयरसेव बाई श्योमी – लेटेस्ट गैजेट्स एंड अमेजिंग डील 9. कैमकार्ड – बिजनेस कार्ड रीडर 10. कैमकार्ड बजनेस 11. कैमकार्ड फॉर सेल्सफोर्स 12. कैमओसीआर 13. इननोट 14. वूव मीटिंग – टेंसेंट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग 15. सुपर क्लीन – मास्टर ऑफ क्लीनर, फोन बूस्टर 16. वीचैट रीडिंग 17. स्मॉल क्यू ब्रश 18. टेंसेंट वेईयून 19. पिटू 20. गैलरी वॉल्ट – हाइड पिक्चर्स एंड वीडियोस 21. स्मार्ट एप लॉक (एप प्रोटेक्ट) 22. मैसेज लॉक (एसएमएस लॉक) – गैलेरी वॉल्ट डेवलेपर टीम 23. हाइड ऐप – हाइड एप्लिकेशन आइकन 24. ऐपलॉक 25. ऐपलॉक लाइट 26. डुअल स्पेस – मल्टीपल अकाउंट्स एंड ऐप क्लोनर 27. म्यूजिक – एमपी3 प्लेयर 28. म्यूजिक प्लेयर – ऑडियो प्लेयर एंड 10 बैंड्स इक्वालाइजर 29. एचडी कैमरा सेल्फी ब्यूटी कैमरा 30. क्लीनर – फोन बूस्टर 31. वेब ब्राउजर एंड फास्ट एक्सप्लोरर 32. वीडियो प्लेयर ऑल फॉरमेट फॉर एंड्रॉइड 33. फोटो गैलेरी एचडी एंड एडिटर 34. फोटो गैलेरी एंड एल्बम 35. म्यूजिक प्लेयर – बास बूस्टर – फ्री डाउनलोड 36. एचडी कैमेरा – ब्यूटी कैम विद फिल्टर एंड पैनोरमा 37. एचडी कैमेरा प्रो एंड सेल्फी कैमेरा 38. म्यूजिक प्लेयर – एमपी3 प्लेयर एंड 10 बैंड्स इक्वालाइजर 39. गैलेरी एचडी 40. वेब ब्राउजर – फास्ट, प्राइवेसी एंड लाइट वेब एक्सप्लोरर 41. वेब ब्राउजर – सिक्योर एक्प्लोरर 42. म्यूजिक प्लेयर – ऑडियो प्लेयर 43. वीडियो प्लेयर – ऑल फॉरमेट एचडी वीडियो प्लेयर 44. एमवी मास्टर – मेक योर स्टेटस वीडियो एंड कम्यूनिटी 45. एमवी मास्टर – बेस्ट वीडियो मंकर एंड फोटो वीडियो एडिटर 46. एपीयूएस मैसेज सेंटर – इंटेलिजेंट मैनेजमेंट 47. जेड कैमेरा – फोटो एडिटर, ब्यूटी सेल्फी, कोलाज 48. यू-डिक्शनरी : ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी फ्री नाउ ट्रांसलेट 49. यूलाइक – डिफाइन योर सेल्फी इन ट्रेंडी स्टाइल 50. एलीपे 51. एलीपे एचके 52. मोबाइल टाओबाओ 53. यूकू 54. सीना न्यूज 55. नेटइज न्यूज 56. पेंग्यून एफएम 57. लर्न चाइनीज- ऑल सुपर चाइनीज 58. टेंसेंट वॉचलिस्ट 59. लिटिल क्यू एल्बम 60. हाय मितू 61. मोबाइल लेंजेंड्स : पॉकेट 62. वीपीएन फॉर टिकटॉक 63. वीपीएन फॉर टिकटॉक 64. बॉय कार-ऑफर एवरीथिंग यू नीड, स्पेशल ऑफर एंड लो प्राइज 65. आई पिक 66. ब्यूटी कैमरा प्लस- स्वीट कैमरा एंड फेस सेल्फी

​​​​​​क्या है पबजी?

पबजी भारत समेत कई देशों में सबसे लोकप्रिय मोबाइल गेम्स में से एक है। भारत में पबजी को 17.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।
पबजी को दक्षिण कोरियाई वीडियो गेम कंपनी ब्लूहोल ने डेवलप किया है। हालांकि, चीनी मल्टीनेशनल कंपनी टेन्सेंट की इसमें हिस्सेदारी है।
पबजी इससे पहले भी निशाने पर रहा है। कई बच्चों में इसकी लत से उनके माता-पिता परेशान हैं। कुछ राज्यों ने तो इसे अस्थायी तौर पर बैन भी किया था।
पबजी ने इसके बाद आश्वस्त किया था कि पैरेंट्स, एजुकेटर्स और सरकारी संगठनों से राय लेकर सुरक्षित इकोसिस्टम बनाएगा।
इससे पहले केंद्र अब तक 106 चीनी ऐप्स पर बैन लग चुका है। एक महीने पहले ऐप्स ऐप पर बैन लगाया गया था। इससे पहले सरकार ने टिक टॉक, यूसी ब्राउजर, हेलो और शेयर इट जैसे 59 ऐप्स को बैन किया था। सरकार ने कहा कि इन चाइनीज ऐप्स के सर्वर भारत से बाहर मौजूद हैं। इनके जरिए यूजर्स का डेटा चुराया जा रहा था। इनसे देश की सुरक्षा और एकता को भी खतरा था। इसी वजह से इन्हें बैन करने का फैसला लिया गया।

हमारी जिंदगी में इन कंपनियों के जरिए भी घुसपैठ कर चुका है चीन

चीन में स्पष्ट नियम है कि चीन की हर निजी कंपनियों को हर तरह का डेटा सरकार को देना पड़ता है। यही नहीं, अगर चीन के बाहर की किसी कंपनी में चीनी कंपनी का निवेश है तो उस कंपनी का डेटा भी चीनी कंपनी के जरिए चीनी सरकार को देना ही पड़ता है। विशेषज्ञ मानते हैं कि चीनी निवेश से चलने वाली कंपनियां भी भारत में यूजर्स की निजता व अन्य पहलुओं के लिहाज से खतरनाक हो सकती है।

इन 19 कंपनियों में चीनी निवेश

बिगबास्केट: यह भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन ग्रॉसरी स्टोर चेन बन चुकी है।
बायजूस: ऑनलाइन एजुकेशन देने वाला सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है।
ड्रीम-11: भारत में हाल ही में लोकप्रिय हुआ ऑनलाइन गेमिंग ऐप।
डेल्हीवरी: ई-कॉमर्स में सामानों की डिलीवरी करने वाली कंपनी।
हाइक: ऑनलाइन मैसेंजिंग ऐप। हालांकि बाजार हिस्सेदारी बहुत ज्यादा नहीं है।
फ्लिपकार्ट: देश के कुल ई-कॉमर्स में आधे से अधिक हिस्सेदारी इसी की है।
मेकमाईट्रिप: देश का सबसे बड़ा ट्रैवल पोर्टल बन चुका है।
ओला: देश के ऑनलाइन कैब बिजनेस में आधे से अधिक हिस्सेदारी इसी की है।
ओयो: बजट होटल संगठित क्षेत्र में आधे से अधिक हिस्सेदारी रखता है।
पेटीएम मॉल: ई-कॉमर्स में जगह बनाने की कोशिश कर रही है।
पेटीएम: भारत में ऑनलाइन भुगतान में सबसे बड़ी हिस्सेदारी इसी की है।
पॉलिसी बाजार: ऑनलाइन बीमा पॉलिसी बेचने वाली एक ई-कॉमर्स।
क्विकर: सेकंड हैंड सामान बेचने और खरीदने का लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है।
रिविगो: लॉजिस्टिक कंपनी है।
स्नैपडील: बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी।
स्विगी: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी।
उड़ान: बिजनेस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म।
जोमैटो: देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी।
डेलीहंट: न्यूज प्लेटफाॅर्म।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें