नई दिल्ली लाइवभारत24। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक हुई। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि उज्जवला लाभार्थियों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की समय सीमा बढ़ा दी गई। एक जुलाई से इसे 3 महीने के लिए बढ़ाया गया है। इसी तरह, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि को भी बढ़ा दिया गया है। अब इसके तहत नवंबर तक लोगों को अनाज मिलेगा। उन्होंने बताया कि जिस कंपनी में 90% लोग 15 हजार से कम सैलरी वाले हैं। उनका पीएफ सरकार ने भरा। ऐसे 3 लाख 67 हजार उद्योगों और 72 लाख कर्मचारियों को इसका फायदा हुआ है।
उज्जवला योजना के तहत मिलने वाले तीन सिलेंडरों की अवधि को जून से बढ़ाकर अब सितंबर तक कर दिया गया है। इसमें 13500 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसका फायदा 4 करोड़ लोगों को मिलेगा। कैबिनेट ने ईपीएफ शेयरिंग 24% (12% कर्मचारी का और 12% संस्थान का) को और तीन महीने जून से अगस्त तक बढ़ाने को मंजूरी दी। इसमें कुल अनुमानित खर्च 4 हजार 860 करोड़ रुपए आएगा। इससे 72 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को फायदा होगा। कैबिनेट ने सार्वजनिक क्षेत्र की तीन जनरल इंश्योरेंस कंपनियों- ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के लिए 12450 करोड़ रुपए के कैपिटल निवेश को मंजूरी दी। इसमें फाइनेंशियल ईयर 2019-20 में किया गया 2500 करोड़ रुपए का निवेश भी शामिल है।
Good initiative by govt