• योगा डे चैलेंज को स्वीकारें, पाएं पुरस्कार
  • आयुष कवच व सोशल मीडिया पर अपलोड करें अपने वीडियो: डा धर्म सिंह सैनी

लखनऊ(लाइवभारत24)। आयुष राज्य मंत्री धर्म सिंह सैनी ने कहा कि इस बार छठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून पर सुबह 7 बजे प्रदेशवासी अपने घर पर रहकर सीएम योगी के साथ योगा यास करें और योगा डे चैलेंज का हिस्सा बनें। उन्होंने कहा कि कोरोना की आपदा के चलते इस बार योग दिवस पर प्रदेशवासी डिजिटल रूप से सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज करवा सकते हैं। चैलेंज को स्वीकार करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। सैनी ने कहा कि योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर याति दिलाने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है। 21 जून को विश्व के 193 देशों में विभिन्न तकनीकी माध्यमों से योगा यास के जरिये लोग इस वैश्विक आयोजन में स िमलित होंगे। कोरोना के चलते बदली हुई परिस्थितियों में भारत सरकार के निर्देशों के अनुक्रम में प्रदेश सरकार ने डिजिटल माध्यम से योग दिवस में प्रतिभागिता सुनिश्चित करने का अनुरोध प्रदेशवासियों से किया है। उन्होंने कहा कि 21 जून को हमने प्रदेशवासियों को योगा डे चैलेंज यूपी दिया है। जिसमें प्रदेशवासी अपने घरों में ही योग करें और उसका वीडियो बनाकर फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर उसे टैग के आयुष मिशन के सोशल मीडिया हैंडल्स को टैग करते हुए शेयर करें। उसके बाद आयुष कवच ऐप या मिशन की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा। प्रतियोगिता में सबसे अच्छी योगमुद्रा का प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को जनपद स्तर व प्रदेश स्तर पर पुरस्कृत भी किया जाएगा।

प्रमुख सचिव आयुष प्रशांत त्रिवेदी ने बताया कि प्रतियोगिता महिला, पुरुष, योग पेशेवर, वरिष्ठ नागरिक, वयस्क और बालक श्रेणी में आयोजित की जा रही है। प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में सभी श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार पर क्रमश: 51 हजार, 21 हजार व 11 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में 2100, 1100 व 501 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। पंजीकरण कराने वाले सभी प्रतिभागियों को ई सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। पुरस्कार के चयन हेतु यह प्रतिबंध रहेगा कि सभी श्रेणियों में राज्य स्तर पर 1000 व जनपद स्तर पर कम से कम 100 प्रतिभागियों ने पंजीकरण अवश्य किया हो। राज्य आयुष मिशन के प्रबंध निदेशक राजकमल यादव ने बताया कि वैश्विक आपदा के चलते लोग कॉमन योग प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चैलेंज के लिए अपनी प्रविष्टियां दर्ज कराएं और योग के महत्व को लोगों तक पहुंचाएं। कोरोना से बचने के लिए योग सबसे बेहतर माध्यम हो सकता है।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें