लखनऊ(लाइवभारत24)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को पेट्रोज-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि एक तरफ देश में लोग कोरोना से परेशान हैं और दूसरी तरफ पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं। केंद्र सरकार को कीमतों पर नियंत्रण करना चाहिए। मायावती ने चीन के मुद्दे को लेकर भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इस समय देश में कांग्रेस और भाजपा के बीच में आरोप-प्रत्यारोप की जो घिनौनी राजनीति की जा रही है वो वर्तमान में कतई उचित नहीं है। इनकी आपसी लड़ाई का सबसे ज्यादा नुकसान देश की जनता को हो रहा है। इस लड़ाई में देशहित के मुद्दे दब रहे हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें