लखनऊ(लाइवभारत24)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने सोमवार को देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों के बारे में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। कोरोना महामारी के बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि पर कांग्रेस ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने लखनऊ के आज हजरतगंज के पास प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। यूपी कांग्रेस के नेता आराधना मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर प्रदेश सरकार से पेट्रोल व डीजल की बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग कर रहे है। यूपी कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज से प्रदर्शन शुरू किया और धीरे-धीरे ये विधानसभा की ओर बढ़ रहे थे। पुलिस ने यहीं से सभी को बसों में भर लिया और पुलिस लाइन ले गई। कांग्रेस नेताओं ने डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला और पेट्रोल और डीजल से देश को लुटना बताया। आपको बता दें कि कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ने कहा कि देश के इतिहास में ऐसा पहली बार है। जब डीजल के दाम पेट्रोल के दाम से अधिक है। दोनों के दाम 80.43 रुपये को पार कर गए हैं। पिछले 22 दिन में 8.30 रुपए से ज्यादा की बढोत्तरी हुई है। अत: इससे सबसे ज्यादा परेशानी देश के किसानों को हो रही है। इस चलते देश के अन्य जनता को भी महंगाई का सामना करना पड़ सकता है। कोरोना संकट के दौरान जहां लोगों के पास नौकरियां नहीं है, वह लोग इस बढ़ती महंगाई में कैसे अपना जीवन यापन करेंगे। इसलिए डीजल हुआ पेट्रोल के पार और पेट्रोल पर बढ़े दाम वापस लो की तख्ती लेकर सरकार विरोधी नारों के साथ सभी कांग्रेसी निकले हैं। सरकार को पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत को वापस लेना ही पड़ेगा। गौरतलब है कि देश भर में पेट्रोल और डीजल के दामों में सोमवार को भी तेजी आई। दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल के दाम में 5 पैसे का उछाल आया है। इससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 80.43 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, डीजल की कीमत में भी 13 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। इस बढ़ोत्तरी से दिल्ली में डीजल की कीमत 80.53 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इससे पहले रविवार को पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े थे।