लखनऊ (लाइवभारत24)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीयअध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार की उत्तरप्रदेश में जब चलाचली की बेला आ गई है तब मुख्यमंत्री कहीं शिलान्यास की औपचारिकता निभाने का टोटका कर रहे हैं तो कहीं वृक्षारोपण के रिकार्ड बनाने में लग गए हैं राज्य में कानून व्यवस्था की बिगड़ती दशा पर वे आंख बंदकर बैठ गए हैं। अपने कार्यकालके अधिकांश समय तो वे जनहित की कोई योजना सामने नहीं ले पाए अब विदाई में पत्थरों पर अपना नाम छपवाने में सक्रियता दिखा रहे हैं। लेकिन जनता सच्चाई जानती है कि जब अभी तक कुछ नहीं कर पाए तो अब आखिर में क्या खाक हवा महल बना देंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री हस्तिनापुर पहुंचकर तथाकथित वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत करेंगे। इसमें नई बात क्या है। महाभारत कालमें देश की राजधानी हस्तिनापुर को इससे क्या मिलने वाला है। हस्तिनापुर को रेल मार्गऔर हाइवे से जोड़ने की मांग पिछले 70 वर्षों से जनता करती आ रही है। भाजपा सरकार काभी ध्यान इधर न गया है और न जाने वाला है। भाजपा सपने दिखाकर लोगों को बहकानेका काम बड़ी चतुराई से करती हैं जबकि समाजवादियों का काम खुद बोलता है। समाजवादी पार्टीसरकार के समय ही हस्तिनापुर में एक बड़ा बिजलीघर बना जिससे किसानों, नगरवासियों की बिजली सम्बंधी समस्या दूर हो गई। आश्रम पद्धति का एक हाईस्कूल और गल्र्स हास्टल बना। बूढ़ीगंगा पर पुल बनवाया गया। बस्तौरा गांव में गंगा के पानी से गांवों को बचाने के लिए बांध बना। डेयरी फार्म की जमीन समतल कराई।