नई दिल्ली(लाइव भारत24)। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बुधवार को साढ़े चार लाख के आंकड़े को पार कर गई। देश में अब कोविड-19 मरीजों की संख्या 456183 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15968 नए केस सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 465 लोगों की मौत इस महामारी के संक्रमण के चलते हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक देश में अभी 183022 एक्टिव केस हैं। 258685 लोगों का इलाज सफलतापूर्वक हो चुका है। अब तक देश में 14476 लोगों की जान कोरोना वायरस के चलते जा चुकी है।
इसी बीच, देश में कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा दो लाख के पार हो गया है. पहली बार एक दिन में 2 लाख 15 हजार 195 टेस्ट किए गए। अब तक 73, 52, 911 सैंपल की जांच की जा चुकी है। इसके अलावा, देश में कोरोना टेस्ट करने वाली लैब की संख्या 1000 पहुंच गई है। देश के राहत की बात यही है कि रिकवरी रेट में सुधार जारी है। अब यह बढ़कर करीब 56.71% हो गया है। भारत में लगातार पांचवें दिन कोविड-19 के 14,000 से अधिक मामले सामने आए. बुधवार सुबह तक जिन 465 मरीजों की मौत हुई उनमें से 248 लोगों की महाराष्ट्र में, 68 की दिल्ली में, तमिलनाडु में 39, गुजरात में 26, उत्तर प्रदेश में 19, पश्चिम बंगाल में 11, राजस्थान और हरियाणा में नौ-नौ, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में आठ-आठ, पंजाब और मध्य प्रदेश में चार-चार, तेलंगाना में तीन, जम्मू कश्मीर, ओडिशा तथा उत्तराखंड में दो-दो लोगों की मौत हुई। केरल, बिहार और पुडुचेरी में कोविड-19 से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,214 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,39,010 तक पहुंच गई. राज्य में संक्रमण के कारण 248 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 6,531 तक पहुंच गई। अधिकारी ने कहा कि मौत के सामने आए मामलों में से 75 मौत पिछले 48 घंटे में हुई जबकि बाकी 173 मौत कुछ दिन पहले हुई लेकिन पहले इन्हें कोविड-19 के कारण हुई मौत के तहत दर्ज नहीं किया गया था। महाराष्ट्र में कुल संक्रमण के मामले 1,39,010, नए मामले 3,214, कुल मौतें 6,531, 69,631 ठीक हुए हैं। 62,833 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 8,02,775 नमूनों की जांच की गई है।
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के रिकॉर्ड 3,947 नए मामले सामने आये। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामलों की संख्या 66,000 के आंकड़े को पार कर गई है। बीमारी के कारण अब तक 2,301 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 68 मौतें हुई हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,301 हो गई है और कुल मामलों की संख्या बढ़कर 66,602 हो गई है। दिल्ली में वर्तमान में 24,988 मरीजों का इलाज चल रहा है।