— जिम्मेदारी और अपील:सोनू सूद ने कहा- इस मुश्किल वक्त में परीक्षाएं नहीं होनी चाहिए
— पंजाब में वैक्सीनेशन ड्राइव के एम्बेसडर भी बने

मुंबई, (लाइव भारत 24)। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद देशभर के स्टूडेंट्स के सपोर्ट में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए सोनू परीक्षाएं रद्द करने की मांग कर रहे हैं। सोनू का ये वीडियो उन छात्रों के लिए लाइफ सपोर्ट की तरह सामने आया है। सोनू ने लिखा है- मैं सबसे प्रार्थना करता हूं स्टूडेंट्स का सपोर्ट करें जो इस मुश्किल वक्त में परीक्षा में बैठने के लिए मजबूर किए जा रहे हैं।

डेढ़ लाख कोरोना के केस ऐसे में एग्जाम्स क्यों
वीडियो में सोनू कह रहे हैं – हमारे देश में बोर्ड एग्जाम्स हो रहे हैं, मुझे नहीं लगता कि हमारे देश का सिस्टम या स्टूडेंट्स इस समय एग्जाम्स के लिए तैयार हैं। देश में एक लाख 45 हजार केस हैं, जिसके बाद मुझे नहीं लगता कि ऑफलाइन एग्जाम्स इस समय सही होंगे। मैं चाहूंगा कि हर कोई उनके सपोर्ट में आए, ताकि सही समय आने पर ही एग्जाम्स हो सकें और लाखों जिंदगियों पर से खतरा टल जाए।

वैक्सीन ड्राइव की शुरुआत
हाल ही में सोनू सूद ने अमृतसर में कोविड-19 वैक्सीन लगवाई है। उन्होंने ‘संजीवनी: ए शॉट ऑफ लाइफ’ वैक्सीन ड्राइव की भी शुरुआत की। वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों सोनू सूद अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में भी व्यस्त हैं।सोनू बने वैक्सीन ड्राइव के ब्रैंड एम्बेसडर
सोनू के काम और पंजाब से शुरू की गई इस पहल के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ऐलान किया। उन्होंने कहा- ”परोपकारी एक्टर सोनू सूद को पंजाब सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव के लिए अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। मैं इसके लिए उन्हें बधाई देता हूं। सोनू सूद के ब्रांड एम्बेसडर बनने से कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर और ज्यादा जागरूकता आएगी। मैं राज्य के सभी लोगों से अपील करता हूं कि जल्द से जल्द अपना टीकाकरण करवाएं।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें