लखनऊ(लाइवभारत24)। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 11 और लोगों की मौत के साथ राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 660 हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 606 नए मामले सामने आए हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 11 और लोगों की मौत हो गई है एवं इस तरह मरने वालों का आंकड़ा 660 हो गया है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमण के 606 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 22147 मामले आ चुके हैं जिनमें से 14808 लोग ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या 6679 है। उत्तर प्रदेश में अब रोजाना 20 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच की जा रही है। शनिवार को राज्य में 20782 नमूनों की जांच की गई। अब तक उत्तर प्रदेश में कुल 684296 नमूने जांचे जा चुके हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें