निर्माणाधीन इमारत से गिरकर मजदूर घायल

लखनऊ(लाइवभारत24)। सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में अंसल एपीआई में रविवार की सुबह निर्माणाधीन इमारत की चौथी मंजिल से गिरकर एक मजदूर गिरकर घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए ट्रामा ले जाया गया,जहां डाक्टरों के उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी के मुताबिक अंसल एपीआई में आर्यावर्त कंपनी द्वारा बहुमंजिला इमारत का निर्माण कराया जा रहा है। रविवार की सुबह काम करते समय चौथी मंजिल से मजदूर बिरजू (27) निवासी सिबेसिंघपुर थाना समरस्तीपुर बिहार,नीचे गिर गया। उसे लोहिया अस्पताल ले जाया गया,जहां डक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक ठेकेदार वीरेंद्र यादव के साथ काम कर रहा था। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

मानसिक बीमार युवक का शव फंदे से लटका मिला

लखनऊ(लाइवभारत24)। ठाकुरगंज इलाके में एक मानसिक रुप से बीमार युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पत्नी की सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, थाने पर साइमा खान पत्नी तबरेज खान उर्फ रवि मूल निवासी मोहल्ला शिवपुरी पश्चिम कस्बा थाना घाटमपुर कानपुर नगर हाल पता हरीश वाली गली निवाज गंज ठाकुरगंज ने थाने पर सूचना दी कि काशीराम कॉलोनी लवली चिनहट से उनके पति तबरेज खान पूर्व रवि (29) पुत्र बहाउद्दीन निवासी ठाकुरगंज अपनी मां को छोडऩे घाटमपुर गए थे और अपनी मां को छोड़कर वापस वर्तमान पते पर ठाकुरगंज गए। तभी मोबाइल से उनकी बात हुई। उनके पति मानसिक रुप से परेशान रहते थे। उन्हें फोन किया तो फोन रिसीव नहीं हुआ। वह काशीराम कॉलोनी अपने घर आई तो देखा कि उनके पति ने पंखे में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्यवाही करते हुए बताया कि मृतक प्राइवेट नौकरी करता था उसके एक पुत्र है।

आशियाना में दुष्कर्म का आरोपी शिंकजे में

लखनऊ(लाइवभारत24)। आशियाना इलाके में पुलिस ने किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में दर्ज मुकदमे के वांछित आरेापी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक आशियाना संजय राय ने बताया कि थाने पर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट का मुकदमा एक किशोरी के साथ हुई घटना के स बंध में पंजीकृत था। मुखबिर की सूचना के आधार पर सपोर्टगंज चौराहे के पास से आरोपी सनी सिंह पुत्र शिव बहादुर सिंह निवासी कोइरीपुर चांदा सुल्तानपुर को गिर तार किया गया है।

आपत्तिजनक पोस्टर लगाने वाले दो गिरफ्तार

लखनऊ(लाइवभारत24)। हजरतगंज पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से विभिन्न समुदायों में वैमनस्यता फैलाने वाले दो अन्य आरापियोंको गिर तार कर जेल भेज दिया है। बता दे पिछले दिनों आपत्तिजनक पोस्टर दीवार पर लगाने के आरोप में पुलिस ने विकास यादव को शनिवार जेल भेजा था। इस मामले में पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को गिर तार किया है। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम बाबू उर्फ राजेंद्र अलग पुत्र अमृतलाल निवासी विजय नगर हरीपर्वत आगरा और मोह मद आसिफ पुत्र मोह मद आरिफ निवासी बरवाला आगरा बताया है। एसीपी ने बताया कि 26-अगस्त की सुबह दारुलशफा की दीवारों पर विवादित पोस्टर देखे गए थे। इस पोस्टर की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें