लखनऊ(लाइवभारत24) डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री के अयोध्या में प्रस्तावित आगमन को देखते हुए विभागीय कार्यो लोक निर्माण, राजकीय निर्माण, सेतु निगम आदि से संबंधित कार्यो की समीक्षा की तथा कहा कि जिस जिस कार्यो में पीडब्लूडी के विभाग एवं कार्यदायी संस्थाएं कार्य कर रही है, उनमें गुणवत्ता बनाये रखते हुए इसको शीघ्र पूरा करे। इसके मुख्य कार्य में अयोध्या फैजाबाद मुख्य मार्ग गेट नं 3 से परिसर के अन्दर तक की सड़क मरंमत कार्य का अवलोकन किया, साथ ही जनपद के पंचकोसी, चौदहकोसी मार्ग के सुद्धीकरण तथा अयोध्या अकबरपुर बसखारी मार्ग स्टेट हाईवे 30 जिसको फोरलेन किया जाना है, के कार्यो मे भी तेजी लाने के निर्देश दिये। यह बैठक अयोध्या के सर्किट हाउस में संपन हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी हेतु समस्त कार्य ससमय पूर्ण किए जाएं। मंदिर निर्माण उपरांत अयोध्या में अपार श्रद्धालुओं के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए मार्गों के निर्माण तथा चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण की समग्र योजना तैयार की जाए। अधिकारियों ने वर्तमान में जनपद स्तर पर प्रस्तावित परियोजनाओं के बारे में डिप्टी सीएम को अवगत कराया। श्री मौर्य ने निर्देश दिए कि इस पर जनप्रतिनिधियों से भी सुझाव प्राप्त करते हुये डीपीआर गठन कर प्रस्तुत किया जाए। शहर अयोध्या से पहले नेशनल हाईवे पर भूमि तलाश कर बडा़ निरीक्षण भवन बनाने का प्रस्ताव भेजा जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि अयोध्या में जो भी कार्य कराए जा रहे हैं, लोक निर्माण विभाग व सेतु निगम तथा निर्माण निगम के अधिकारी सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत और निर्धारित मानकों के अनुरूप पूरा करें। जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा ने भी विकास कार्यो का संक्षिप्त विवरण एवं प्रधानमंत्री के आगमन के संबंध में डिप्टी सीएम से चर्चा किया। डिप्टी सीएम को सर्किट हाउस में गार्ड आफ आनर दिया गया तथा श्री मौर्य ने छोटी छावनी में महंत नृत्यगोपाल दास से भेट कर आर्शीवाद प्राप्त किया। रामलला के भी दर्शन एवं पूजन आदि किया।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें