सोने के आभूषणों के मेकिंग चार्जेस और हीरों के आभूषणों के मूल्य पर 25%* तक की छूट

लखनऊ (लाइवभारत24)। भारत का सबसे विश्वसनीय ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क तीज के पवित्र अवसर पर एक स्पेशल ऑफर लेकर आया है। तनिष्क में सोने के आभूषणों के मेकिंग चार्जेस और हीरों के आभूषणों के मूल्य पर 25%* तक की छूट दी जा रही है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी तनिष्क स्टोर्स में 9 से 11 अगस्त तक इस ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है।

भारतीय त्यौहार उनसे जुडी गहन परंपराओं और सांस्कृतिक मूल्यों के लिए जाने जाते हैं। हरियाली तीज ऐसा पावन पर्व है जो मानसून के आगमन पर मनाया जाता है, जिसे सावन तीज भी कहते हैं। वैवाहिक जीवन में शुभता लाने के लिए मनायी जाने वाली हरियाली तीज देवी माँ पार्वती और भगवन शिव को समर्पित होती है। लोककथाओं के अनुसार इसी पवित्र दिवस पर भगवन शिव ने देवी पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया था। इस दिन सुहागिन महिलाएं उपवास रखती हैं और अपने पति की लंबी आयु की कामना करते हुए पूजन करती हैं। महिलाओं द्वारा हरे वस्त्र परिधान करके सोलह श्रृंगार करना हरियाली तीज की सबसे प्रमुख बात मानी जाती है। ऐसी मान्यता है कि पत्नी के सोलह श्रृंगार उसके पति को सभी बुराइयों से बचाते हैं। सोने के आभूषण श्रृंगार का महत्वपूर्ण भाग माने जाते हैं, जो पति और पत्नी के बीच के पवित्र बंधन को और भी दृढ़ करते हैं। तनिष्क के सभी स्टोर्स में उन्नत ‘गोल्ड स्टैंडर्ड’ सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन किया जाता है। आप निश्चिन्त होकर अपने नज़दीकी तनिष्क स्टोर में खरीदारी कर सकते हैं। तनिष्क स्टोर्स के 100% स्टाफ का टीकाकरण हो चूका है। या आप अपने घर से ही पूरे आराम से ऑनलाइन खरीदारी भी कर सकते हैं – www.Tanishq.co.in. पर।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें