इस इवेंट में सलीम मर्चेंट के साथ मशहूर आर्ट डायरेक्‍टर एंथनी क्रिस्‍टोव और उभरती हुई कलाकार जेसिया भी शामिल होंगी

मुंबई (लाइवभारत24)। एक प्रमुख लाइव वन-ऑन-वन ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म, व्हाइटहैट जूनियर बच्चों और उनके पैरंट्स के लिए म्यूजिक और एनिमेशन पर केंद्रित अपने ओपन वर्चुअल लर्निंग इवेंट “CreatorSpace: MusIQ” के नए संस्करण की मेजबानी करने के लिए तैयार है। यह इवेंट 14 अगस्त 2021 को भारतीय मानक समय के अनुसार शाम 7.30 बजे या ईडीटी के अनुसार सुबह 10 बजे सुबह शुरू होगा। “CreatorSpace: MusIQ” एक अनोखा कार्यक्रम है जिसमें कोडिंग, म्‍यूजिक और एनीमेशन का संगम होता है। इस इवेंट के तहत, मशहूर संगीतकार सलीम मर्चेंट लाइव म्‍यूजिक स्‍कोर कंपोज करेंगे जोकि बच्‍चों को संगीत सीखने के लिए प्रेरित करेगा। साथ ही वह अपनी खुद की ओरिजनल कंपोजिशन बनाने का मजा उठा सकते हैं। मशहूर आर्ट डायरेक्‍टर और प्रॉडक्शन डिजाइनर एंथनी क्रिस्‍टोव एनिमेशन, गेमिंग और म्यूजिक में इस्तेमाल की जा रही टेक्‍नोलॉजी की विस्तार से जानकारी देंगे। उभरती कलाकार जेसिया बच्चों और उनके पैरंट्स के लाभ के लिए संगीत कंपोज करने की गहराई से जानकारी देंगी।

म्यूजिक कंपोजर सलीम मर्चेंट ने कहा, “सात सुरों की सरगम मिलकर ही संगीत का जादू पैदा करती है। सुरीले संगीत का श्रोताओं पर काफी गहरा प्रभाव पड़ता है। संगीत सीखने से बच्चों का सभी लिहाज से बेहतरीन ढंग से विकास हो सकता है। इससे उनके कौशल में बढ़ोतरी हो सकती है। मैं लाइव म्यूजिक की यह परफार्मेंस यंग जेनरेशन को लाइव म्यूजिक कंपोज करने हेतु उत्साहित करने के उद्देश्य से दे रहा हूं। यह मुझे हमेशा से काफी आकर्षक लगता है। सलीम मर्चेंट ने कहा, “मैं लाइव ऑनलाइन सेशन को काफी पसंद करता हूं क्योंकि इससे हजारों बच्चे हमसे बातचीत कर सकते हैं और कुछ नया सीख सकते हैं। यह शारीरिक रूप से मौजूदगी में संभव नहीं है। मुझे उम्मीद है कि दुनिया भर के बच्चे इस इवेंट में शामिल होकर मजा उठाएंगे।”
दुनिया भर में मशहूर आर्ट डायरेक्टर और प्रॉडक्शन डिजाइनर एंथनी क्रिस्‍टोव ने कहा, “हम एनिमेशन के जरिये कहानियां कहते हैं और इमोशंस को एक अनूठे एवं आसानी से समझ में आने वाले अंदाज में बयां करते हैं। इस कल्पनाशील दुनिया को बैकेंड में टेक्नोलॉजी से ताकत मिलती है। मैं एनिमेशन की प्रक्रिया को बच्चों को आसानी से समझाने की कोशिश करूंगा। मुझे उम्मीद है कि यह सेशन बच्चों को एनिमेशन के बारे में और अधिक जानने के लिए प्रोत्साहित करेगा।“
उभरती कलाकार जेसिया ने कहा, “डिजिटल टेक्नोलॉजी ने म्यूजिक प्रोडक्‍शन का लोकतांत्रिकरण कर दिया है। अब कोई भी व्यक्ति वर्चुअल तरीके से म्यूजिक कंपोज कर सकता है और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकता है। अपने क्रिएटरस्पेस सेशन के दौरान मेरी अपनी वह कहानियां ऑडियंस के साथ शेयर करने की योजना है कि किस तरह मैंने अलग-अलग इंस्‍ट्रूमेंट्स बजाना सीखा, किस तरह मैने कवर म्यूजिक बनाया और कैसे अपना पहला सिंगल एलबम लॉन्च किया। मेरे सेशन में म्यूजिक कंपोजीशन के विभिन्न चरण शामिल होंगे। इसमें लाइव परफॉर्मेंस भी होगी।“
‘CreatorSpace: MusIQ’ व्हाइटहैट जूनियर की फ्लैगशिप वर्चुअल इंटरैक्टिव लर्निंग सीरीज CreatorSpace का एक हिस्सा है। यहां विश्व के मशहूर विशेषज्ञों की मदद से हर महीने किसी एक नए रोमांचक विषय की बारीकी से जानकारी दी जाती है। इससे पहले हुए इवेंट के अलग-अलग संस्करणों में स्‍टूडेंट्स को मैथ, कोडिंग, सैटेलाइट्स, स्पेस एक्सप्लोरेशन और गेमिंग के संबंध में जानकारी के लिए विश्व स्तर पर एसटीईएम के के दुनिया भर के प्रमुख विशेषज्ञों से जुड़ते देखा गया।

यह इवेंट सीखने के प्रति उत्साहित सभी लर्नर्स और पैरंट्स के लिए कॉम्‍प्‍लीमेंटरी है और https://creatorspace.whitehatjr.com पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अभी चल रही है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें