वर्चुअल मंच पर चल रही कथक की क्लास 

लखनऊ (लाइव भारत 24) युवा पीढ़ी को जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए, थोड़ा धैर्य रखना चाहिए और विश्वास के साथ आगे बढ़ना चाहिए। यह बात, पंडित दीपक महाराज ने  ऑनलाइन क्लास के मंच पर साझा की। कथक के शिष्यों के लिये सेल्फी एंटरटेनमेंट की ओर से  एक माह की ऑनलाइन क्लास शुरू की गयी। जिसमें कथक नृत्य की बारीकियों से रूबरू कराते हुए पंडित दीपक महाराज ने बोलो की बारीकियां बताई। साथ ही कथक में पढ़ंत करने का तरीका भी बताया। इस मौके पर उन्होंने बिंदादीन महाराज की एक ठुमरी भी सुनाई।
पंडित दीपक महाराज

वहीं, दीपक महाराज ने पद्म विभूषण बिरजू महाराज को भारत रत्न दिये जाने की भी अपील की। लगभग एक घंटे तक चले कार्यकम के दौरान अपने जीवन के अनुभव  बताए।

मशहूर कथक कलाकार लवीना जैन

इस मौके पर लवीना जैन ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी को कथक के अनुभवी और गणमान्य कलाकारों का एक अनुभव मिले और वह कुछ सीख सकें। कथक गुरुओं के अनुभवों से युवा पीढ़ी को किस दिशा में और कैसे कार्य करना चाहिए। करोना काल में कलाकारों को जोड़ने और एक ऊर्जा बनाए रखने की यह एक पहल है ताकि हम इस आपदा में कमजोर न पड़ें।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें