अगम सक्सेना, डॉयरेक्टर, रेडीयस कामर्स क्लासेज

लखनऊ (लाइव भारत 24)। भारत हमेशा से ही अपनी विरासत के लिए जाना जाता है, जहां हम गुरु को बहुत महत्व देते हैं और गुरु वंदना से लेकर आचार्य देवो भवः तक कहते हैं। आप सबको पता है कि इस सर्वव्यापी महामारी में प्राईवेट स्कूल और कोचिंग संस्थान काफी समय से बंद चल रहे है। ऐसे में, प्राईवेट टीचर सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
जहां हमारा देश आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ रहा है, वहीं, कोचिंग संस्थान भी एक जरिया साबित हुए हैं। मगर जो टीचर सिर्फ़ कोचिंग के ज़रिए अपनी रोज़ी-रोटी चलाते थे, इस वक्त उनकी आमदनी पूरी तरह रुक गयी है क्योंकि अब वे टीचर न तो बच्चों को कोचिंग आने के लिए प्रभावित कर सकते हैं और न उन तक पहुंच सकते हैं। यही वजह है कि ऑनलाइन क्लास में भी अब उनके पास एक भी स्टूडेंट नहीं है। यही वजह है कि अब उनकी क्लास सूनी हो चुकी है। वहीं, क्लास में बच्चे न होने के कारण टीचरों को पूरे साल आमदनी की भी कोई उम्मीद नहीं बची है। स्थिति तो यहां तक पहुंच गई है कि बहुत से टीचर आज बिना आमदनी के अपने कोचिंग संस्थाओं का किराया भर रहे हैं। इतना ही नहीं, वे अपने दैनिक खर्च की भी व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं।
हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था के सुधार के लिए 20 लाख करोड़ की घोषणा की है। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी आर्थिक मदद का एलान किया है।
हम चाहते हैं कि देश के इन ज़िम्मेदार निजी टीचरों की ओर भी सरकार का ध्यान जाए। वर्तमान में इनको सरकार से वाक़ई मदद की बहुत ज़रूरत है। हमारे प्रधान सेवक और सभी ज़िम्मेदार शिक्षा मंत्रियों से अनुरोध है कि वे कुछ ऐसी नीति बनाएं जिनसे निजी टीचरों का भी भला हो।
अगम सक्सेना, डॉयरेक्टर
रेडीयस कामर्स क्लासेज

– लाइव भारत 24 की टीम हर कदम पर हमेशा आपके साथ है। आप  अपनी आवाज, अपने दर्द और समस्याओं से लाइव भारत की टीम को रूबरू करा सकते है। बेबाक होकर अपनी समस्या लाइव भारत 24 टीम से साझा करिये। हमारी टीम आपके हर मुद्दे को सरकार तक पहुंचाने का भरपूर प्रयास करेगी।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें