• ऋषि त्रिवेदी ने की प्रदेश पदाधिकारियों के नामों की घोषणा

  • अर्चना तिवारी प्रदेश महिला इकाई की अध्यक्ष बनीं रहेगी

  • पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पियूष व महामंत्री अनुपम निष्कासित

लखनऊ (लाइवभारत24)। अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया । आज प्रेस क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों के समक्ष नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव २०२२ में सभी सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करेगी। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने दावा किया कि ’रामराज्य और हिंदुत्व’, “ किसान आयोग का गठन “, “ महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता“, “ लड़कियों को स्नातक तक मुफ्त शिक्षा “, “ जनसंख्या नियंत्रण कानून “, “ समान नागरिक संहिता “, “ अपराधमुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश “ और “ प्रत्येक नागरिक को खाद्य सुरक्षा गारंटी “ आदि मुद्दों पर हिन्दू महासभा सन २०२२ में ऋषि त्रिवेदी के नेतृत्व में बहुमत हासिल कर अपने बल पर सरकार बनाने में सफल होगी । हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आचार्य विजय प्रकाश मानव ने संवाददाता सम्मेलन में हिन्दू महासभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पियूष कांत वर्मा और पूर्व प्रदेश मंत्री अनुपम मिश्र को हिन्दू महासभा से निष्कासित करने की घोषणा की । उन्होंने पत्रकारों से कहा कि ऋषि त्रिवेदी को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने के साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पियूष कांत वर्मा को संगठन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का उत्तरदायित्व दिया गया था । उन्होंने अनुपम मिश्र के साथ मिलकर राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडी जी महाराज के विरुद्ध बगावत की और उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया । यह अनुशासन हीनता का  अपराध है , जिस कारण दोनों पूर्व प्रदेश पदाधिकारियों को निष्कासित करने का निर्णय लेने पर बाध्य होना पड़ा । राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री अधिवक्ता संजया शर्मा ने पियूष कांत वर्मा के निष्कासन का स्वागत करते हुए कहा कि वो हिन्दू महासभा संविधान को तिलांजलि देकर पिछले आठ साल से संगठन को एक प्राइवेट कंपनी की तरह चला रहे थे । पिछले चार वर्ष में उन्होंने न तो प्रदेश का अधिवेशन करवाया और न ही प्रदेश कार्यसमिति सदस्य , जिलाध्यक्षों और प्रदेश नेतृत्व द्वारा बनाए जाने वाले सदस्यों की सूची केंद्रीय नेतृत्व को सौंपी । ऐसे नेताओं के लिए हिन्दू महासभा में कोई स्थान नहीं  है । उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में हिन्दू महासभा की सफलता सुनिश्चित करने के लिए ही ऋषि त्रिवेदी को प्रदेश नेतृत्व की कमान सौंपी गई है। हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आत्माराम तिवारी ने ऋषि त्रिवेदी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हिन्दू महासभा चयन समिति गठित कर अभी से प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया आरंभ करेगी , ताकि प्रत्याशियों को अपने सीमित संसाधनों के साथ प्रत्येक मतदाता तक पहुंचने का प्रयाप्त समय मिल सके ।
नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने संवाददाता सम्मेलन में अपने मनोनयन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडी जी महाराज और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी सहित सम्पूर्ण राष्ट्रीय कार्यसमिति का आभार प्रकट करते हुए कहा कि राष्ट्रीय कार्यसमिति उनसे जो अपेक्षा रखती है , उस पर वो खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे । ऋषि त्रिवेदी ने प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत होने के साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी भंग कर दी थी । संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने नई प्रदेश कार्यकारिणी का गठन कर पदाधिकारियों के नाम घोषित किए । नवीन कार्यकारिणी में सर्वश्री आचार्य शिवपूजन दीक्षित-प्रदेश उपाध्यक्ष, अनिकेत अग्रवाल-प्रदेश उपाध्यक्ष, पंकज तिवारी-प्रदेश प्रवक्ता, सिद्वार्थ दुबे-महामंत्री, सुनील कुमार तिवारी-प्रदेश कार्यालय मंत्री, विक्रम गुप्ता-प्रदेश मंत्री, धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय-प्रदेश मंत्री, राकेश दत्त मिश्रा-प्रदेश सलाहकार, बालगोविन्द सिंह, विकास पाण्डेय, डा0 आशीष कुमार गुप्ता सभी सदस्य, महन्त संतोष दास खाकी अध्यक्ष धर्माचार्य प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश, श्रीमती अर्चना तिवारी अध्यक्षा महिला प्रकोष्ठ के नाम शामिल है ।
ऋषि त्रिवेदी ने कहा की शीघ्र ही उत्तर प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कर उनसे एक माह में जिला कार्यसमिति का गठन कर कार्यसमिति की सूची प्रदेश नेतृत्व को सौंपने का निर्देश दिया जाएगा । हिन्दू महासभा के युवक , विद्यार्थी , महिला , किसान आदि सभी ग्यारह प्रकोष्ठों का ३ माह में गठन कर विधानसभा चुनावों की तैयारियों का श्रीगणेश किया जाएगा ।
संवाददाता सम्मेलन में हिन्दू स्वराज्य सेना के विधि परामर्श दाता अधिवक्ता अनंत शर्मा , हिन्दू चिकित्सक सभा की परामर्शदाता डॉक्टर शिवालिका शर्मा , सर्व श्री आचार्य शिवपूजन दीक्षित  प्रदेश उपाध्यक्ष, अनिकेत अग्रवाल प्रदेश उपाध्यक्ष ,पंकज तिवारी प्रदेश प्रवक्ता  ,सिद्धार्थ दुबे प्रदेश महामंत्री, सुनील कुमार तिवारी प्रदेश कार्यालय मंत्री, राम तिवारी प्रदेश सचिव, विक्रम गुप्ता प्रदेश सचिव, धर्मेंद्र कुमार पांडे प्रदेश सचिव,बाल गोविंद सिंह कार्यकारिणी सदस्य सदस्य, विकास पांडे कार्यकारिणी सदस्य, डॉ आशीष कुमार गुप्ता कार्यकारिणी सदस्य, राकेश दत्त मिश्रा प्रदेश सलाहकार, महंत संतोष दास खाकी जी महाराज अध्यक्ष धर्माचार्य प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश, डॉ सुनील कुमार शुक्ला अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश, विवेक शर्मा-मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश, चिरंजीव अंशुमान त्रिवेदी अध्यक्ष छात्र प्रकोष्ठ  उत्तर प्रदेश, श्री बृजेश कुमार शुक्ला कार्यकारी अध्यक्ष लखनऊ, प्रमोद त्रिवेदी, जिला कार्यालय मंत्री, लखनऊ, पण्डित कृष्ण स्वरूप गौरव, जिला उपाध्यक्ष छात्र प्रकोष्ठ लखनऊ, नीलेश पाण्डेय, जिला महामंत्री छात्र प्रकोष्ठ आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें