कृषि में मशीनीकरण को बढ़ावा देने के लिए मजबूत और किफायती है यह पावर टिलर

लखनऊ(लाइवभारत24)। भारत में पावर प्रोडक्ट्स की अग्रणी विनिर्माता होंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (एचआईपीपी) ने आज अपना नया कॉम्पैक्ट पावर टिलर एफक्यू650 लॉन्च किया, जो ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होगा।

सब्जियों, मसालों, बागवानी, नकदी फसलों, बाग और नर्सरी जैसे कृषि कार्यों से जुड़े किसानों के बीच कॉम्पैक्ट, पावरफुल और आर्थिक रूप से किफायती पावर टिलर की मांग रही है, जिसका ग्राउंड ब्रेकिंग, पल्वराइजिंग, नाली एवं मेड़ बनाने और निराई जैसे कार्यों में आसानी से प्रयोग किया जा सके।

एचआईपीपी होंडा की शानदार 4 स्ट्रोक टेक्नोलॉजी को कृषि क्षेत्र में लाने में अग्रणी रही है और गैसोलिन ईंधन वाले पावर टिलर श्रेणी में प्रीमियम मॉडल एफजे500 और कॉम्पैक्ट मॉडल एफ300 को सफलतापूर्वक उतारा है, जो भारतीय किसानों के लिए मजबूत और भरोसेमंद साथी साबित हुए हैं।

एफक्यू650 का नवीनतम संस्करण किसानों के लिए बेसिक कॉम्पैक्ट टिलर की पुरानी मांग को पूरा करने में सक्षम है। रोजाना की कृषि गतिविधियों में ऐसे किफायती और शक्तिशाली पावर टिलर की मांग रही है।

एफक्यू650 में होंडा का टिकाऊ जीपी200एच इंजन दिया गया है, जो 5.5 हॉर्स पावर की शक्ति देता है और 2500 आरपीएम पर 12.4 एन-एम के अधिकतम टॉर्क के साथ बेस्ट-इन क्लास परफॉर्मेंस देता है। इसकी टिलिंग विड्थ 900 एमएम और टायन डायमीटर 300 एमएम है, जो कई कृषि गतिविधियों में सक्षम है। एफक्यू650 मात्र 65.2 किलोग्राम है, जो इस श्रेणी में बहुत हल्का है और शानदार ईंधन दक्षता देता है। यह कॉम्पैक्ट, टिकाऊ, शक्तिशाली और किफायती पावर टिलर की किसानों की जरूरत को पूरा करता है।

लॉन्च का एलान करते हुए होंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट- हेड ऑफ सेल्स, मार्केटिंग एंड सर्विस गगन पाल ने कहा, ‘जैसे-जैसे कृष कार्यों में दक्षता और मशीनीकरण बढ़ा है, भारत समेत विभिन्न उभरते बाजारों में किसानों के बीच कॉम्पैक्ट टिलर की मांग भी बढ़ रही है। होंडा के टिलर पिछले कई साल से भारतीय किसानों की पसंद बने हुए हैं और यह नया मॉडल उनकी रोजाना की कृषि गतिविधियों में मशीन के इस्तेमाल को बढ़ाने में मददगार होगा, जिससे उन्हें उत्पादकता बढ़ाने में मदद मिलेगी। होंडा एफक्यू650 सबसे शक्तिशाली, सुविधाजनक, किफायती और आसानी से प्रयोग हो सकने वाला टिलर है, जो इसे किसी भी उम्र के व्यक्ति के लिए और पहली बार प्रयोग करने वालों के लिए भी आसान और सुरक्षित बनाता है।’

एफक्ये650 को इसे चलाने वाले की सुरक्षा और सुगमता को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। एफक्यू650 में ऑपरेटर प्रजेंस कंट्रोल सिस्टम, बर्डकेज मफलर और बड़े आकार का सब-फेंडर है, जिससे इसका प्रयोग सुरक्षित होता है। इसके गियर शिफ्टिंग गेट से गियर शिफ्ट करना आसान होता है, जिससे जरूरत के हिसाब से गति निर्धारित की जा सकती है। लाने-ले जाने के लिए लगे पहिए, फ्रंट स्टैंड और हैंडलबार हाइट एडजस्टमेंट जैसी सुविधाजनक खूबियों के कारण यह महिला और पुरुष दोनों के लिए प्रयोग करने में आसान है। साथ ही पहली बार इस्तेमाल कर रहे लोगों के लिए भी यह सुरक्षित है।

एफक्यू650 में अतिरिक्त टिलर अटैचमेंट जैसे ‘येलो रिजर’ का भी विकल्प है, जिससे वाटर चैनल बनाना और जड़ वाली फसलों के लिए मेड़ बनाना आसान होता है। नियमित तौर पर खरपतवार हटाने जैसी गतिविधियों के लिए स्टैंडर्ड फ्लोवर टाइन अटैचमेंट के साथ-साथ लंबी घासों को काटने के लिए ‘ब्लू स्पाइरल’ अटैच करने का भी विकल्प मिलता है।

नया लॉन्च किया गया पावर टिलर एफक्यू650 पूरे देश में 500 से ज्यादा होंडा के अधिकृत रिटेल डीलरशिप आउटलेट पर उपलब्ध है। www.hondaindiapower.comऔर फेसबुक पेज /hondapowerproductsindiaपर अतिरिक्त जानकारी प्राप्त की जा सकती है। साथ ही, ग्राहक टोल फ्री नंबर 1800-11-2323भी डेमो या सेल्स से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें