लखनऊ (लाइवभारत24)। भारत की सबसे बड़ी डायग्नाॅस्टिक्स सेवा प्रदाताओं में से एक एसआरएल डायग्नाॅस्टिक्स ने आज लखनऊ में नई लैबोरेटरी लाॅन्च करने की घोषणा की है। इस आधुनिक लैबोरेटरी में हर माह 30,000 से अधिक टेस्ट करने की क्षमता है, जिनमें साधारण रूटीन टेस्ट से लेकर सेमी-स्पेशलाइज़्ड एवं स्पेशलाइज़्ड टेस्ट शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश की राजधानी में गुणवत्तापूर्ण डायग्नाॅस्टिक्स सेवाओं की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए एसआरएल ने दूसरी लैबोरेटरी के लाॅन्च द्वारा अपनी क्षमता का विस्तार किया है। लैब का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री श्री ब्रजेश पाठक के द्वारा किया गया। श्री आनंद के, चीफ़ एक्ज़क्टिव आॅफिसर, एसआरएल डायग्नाॅस्टिक्स ने कहा, ‘‘एसआरएल ने उत्तर प्रदेश राज्य में लैबोरेटरी एवं पेशेन्ट सर्विस की दृष्टि से मजबूत नेटवर्क बना लिया है। वर्तमान में हम यहां 12 लैब्स और 200 से अधिक कलेक्शन सेंटरों का संचालन कर रहे हैं। यह नई लैबोरेटरी लखनऊ के नागरिकों को कम समय में गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराएगी। मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हमने लखनऊ में अपनी होम विज़िट सर्विसेज़ को भी सशक्त बनाया है।’’श्री ब्रजेश पाठक, कानून मंत्री, उत्तर प्रदेश ने कहा, ‘‘महामारी के चलते स्वास्थ्यसेवाओं का महत्व और अधिक बढ़ गया है। उत्तर प्रदेश राज्य ने अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर ज़रूरी कदम उठाया है। हमें खुशी है कि एसआरएल जैसा प्रख्यात ब्राण्ड राज्य में अपनी मौजूदगी का विस्तार कर रहा है और क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ्य संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए प्रयासरत है।’’ लैबोरेटरी एसआरएल लिमिटेड, प्लाॅट नंबर 292/6सी और 292/8, मंडी क्राॅसिंग के पास, केजीएमयू, तुलसीदास मार्ग चैक, लखनऊ-226003ण् 0522रू 4334072ए 4334073 पर स्थित है। इस नई लैबोरेटरी के साथ अब उत्तरप्रदेश में एसआरएल का नेटवर्क 13 लैब्स एवं 214 कलेक्शन सेंटरों तक पहुंच गया है। एसआरएल अपने नेटवर्क में मरीज़ों, अस्पतालों और डाॅक्टरों की पहली पसंद बनने के लिए प्रयासरत है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें