नई दिल्ली(लाइवभारत24)। भारत में पावर प्रोडक्ट्स की अग्रणी निर्माताहोण्डा इंडिया पावर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (एचआईपीपी) ने आज अपना नया 1.3 एचपी 4-स्ट्रोक बैकपैक ब्रश कटर मॉडल यूएमआर435टी भारत के विभिन्न क्षेत्रों में लांच किया। हल्के इस्तेमाल के लिए 1एचपी से लेकर भारी कार्य में इस्तेमाल होने वाले 2एचपीतक की रेंज में विविध मॉडल्स के साथ एचआईपीपी ब्रश कटर कैटेगरी में भारत की अग्रणी कंपनी है। इस लॉन्च का एलान करते हुए होण्डा इंडिया पावर प्रोडक्ट्स के सेल्स एवं मार्केटिंग सीनियर वाइस प्रेसिडेंट विजय उप्रेती ने कहा, “कृषि मजदूरों की कम होती उपलब्धता, खेतों के सिकुड़ते आकार को देखते हुए आज के समय में ग्राहकों को नियमित खर-पतवार की छंटाई और फसल कटाई जैसी जरूरतों के लिए ज्यादा आसानी से एक से दूसरी जगह ले जाए जा सकने वाले उपकरणों की जरूरत होती है। वर्तमान समय में बड़ी संख्या में उपभोक्ता रोजाना खर-पतवार की छंटाई, फसल कटाई, एवं रास्तों के आसपास के रखरखाव के लिए ब्रश कटर का इस्तेमाल करने लगे हैं।” अपनी स्टेट ऑफ द आर्ट 4-स्ट्रोक इंजन टेक्नोलॉजी एवं शानदार उत्पाद गुणवत्ता के दम पर होण्डा ब्रश कटर आज ग्राहकों की पसंदीदा चॉइस बन कर सामने आया है। देशभर में एचआईपीपी के600 से ज्यादा सेल्स एवं सर्विस डीलरशिप हैं। नए मॉडल की लॉन्चिंग का उद्देश्य पहाड़ियों एवं ऊंचाई वाले इलाकों में रहने वाले ग्राहकों को एक किफायती विकल्प उपलब्ध कराना है। इस मॉडल को ढलान वाले खेतों और फल बागानों में प्रभावी तरीके से खर-पतवार को हटाने के लिए तैयार किया गया है। यह मशीन नजदीक लगी पंक्ति की फसलों के बीच से भी खर-पतवार को प्रभावी तरीके से हटाने में सक्षम है।यूएमआर435टी बैकपैक ब्रश कटर दो वेरिएंट में उपलब्ध है, 2 दांत वाले बार ब्लड के साथ एल२एसटी तथा 3 दांत वाले ब्लेड और नायलॉन लाइन कटर के साथ एलईडीटी वैरिएंट। इससे उपभोक्ताओं को खेत की जरूरत के हिसाब से कटर चुनने में मदद मिलती है। इस बैकपैक ब्रश कटर को चलाने वाले की सुरक्षा, सुविधा और आराम को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है जिसमें फ्लैक्सिबल शाफ्ट और कॉइल स्प्रिंग पर लगा इंजन है, जिससे इसके इस्तेमाल के दौरान थकान कम होती है और ज्यादा समय तक काम कर पाना संभव हो पाता है।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें