The all new i20 ह्यूंडई के ग्लोबल डिजाइन लैंग्वेज – ‘सेंसुअस स्पोर्टीनेस’ का अनूठा उदाहरण है
ह्यूंडई ने the all new i20 में 10 ऐसे फीचर दिए हैं, जो सेग्मेंट में पहली बार हैं – हिल असिस्ट कंट्रोल, ब्लू लिंक, ओटीए मैप अपडेट्स, मल्टीफोन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑक्सीबूस्ट एयर प्यूरीफायद विद ऑक्सीजन एंड एक्यूआई, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), इंटेलीजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (आईएमटी) और इको कोटिंग
The all new i20 अपने ग्राहकों को बोस प्रीमियम 7 स्पीकर साउंड सिस्टम,कूलिंग पैड के साथस्मार्टफोन वायरलेस चार्जर, टीएफटी के साथ डिजिटल क्लस्टर आदि जैसे सेग्मेंट के सर्वश्रेष्ठ फीचर्स का अनुभव देगा
The all new i20 में 50 कनेक्टेड कार फीचर्स और ‘हेलो ब्लूलिंक’ – वॉइस एक्टिवेटेड इन-कार कंट्रोल के लिए वेक-अप वर्ड जैसी खूबियां हैं
ग्राहकों को सभी The all new i20 में 5 पावरट्रेन के विकल्प मिलेंगे – एडवांस्ड Advanced 1.2 l Kappa (बीएस6) पेट्रोल (5MT/ IVT); 1.5 l U2 CRDi (बीएस6) डीजल (6MT); 1.0 l Kappa Turbo GDi (बीएस6) पेट्रोल (iMT/ 7DCT) on the all-new i20
नई दिल्ली(लाइवभारत24)। देश की पहली स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रदाता एवं अपनी शुरुआत से ही यात्री कारों की सबसे बड़ी निर्यातक ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने आज भारत की सर्वाधिक प्रतीक्षित कार The all new i20 को लॉन्च किया। अपनी बेहतरीन स्टाइलिंग, फ्यूचरिस्टिक डिजाइन, शानदार परफॉर्मेंस और सेग्मेंट की श्रेष्ठ टेक्नोलॉजी के दम पर The all new i20 नए बेंचमार्क स्थापित करने और स्मार्ट इंडियन ग्राहकों को एक नया आइकॉनिक अनुभव देने के लिए तैयार है।
the all new i20 की लॉन्चिंग के मौके पर ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी व सीईओ श्री एस. एस. किम ने कहा, ‘The all new i20 की लॉन्चिंग के साथ ह्यूंडई ने एक बार फिर प्रीमियम हैचबैक सेग्मेंट में नए मानक स्थापित किए हैं। ग्राहकों को केंद्र में रखकर काम करने वाली कंपनी के तौर पर हमने the all new i20 को नवीनतम टेक्नोलॉजीऔर बेहतरीन डिजाइन के साथ बनाया है, जिसका लक्ष्य नई पीढ़ी के ग्राहकों को मोबिलिटी का अनूठा अनुभव देना है। ह्यूंडई ने The all new i20 को फ्यूचर रेडी कार के रूप में विकसित किया है, जो न सिर्फ इस सेग्मेंट को नई ऊंचाई पर पहुंचाएगी, बल्कि साथ ही भारत में ऑटोमोबाइल सेक्टर में नए मानक स्थापित करेगी।’
डेवलपमेंट कॉन्सेप्ट
फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के सबसे उन्नत स्वरूप को पेश करने और शानदार प्रदर्शन तथा सेग्मेंट की अग्रणी टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराने के लक्ष्य के साथ तैयार4th जनरेशन The all new i20 को शानदार ड्राइविंग अनुभव देने के लिए बनाया गया है, जो सभी अनुमानों से बेहतर होगा और सेग्मेंट में नए मानक स्थापित करेगा। एक सुपरस्ट्रक्चर की तरह बनाई गई The all new i20 को all new light weight K प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है, जिससे कम वजन के साथ अतिरिक्त मजबूती मिलती है। The all new i20 को 6 अहम स्तंभों पर तैयार किया गया है :
1. आइकॉनिक एक्सटीरियर
2. इम्प्रेसिव इंटीरियर
3. इनोवेटिव टेक्नोलॉजी
4. इन्विंसिबल (अद्वितीय) परफॉर्मेंस
5. इनक्रेडिटबल सेफ्टी
6. मन की शांति
1. आइकॉनिक एक्सटीरियर
The all new i20 ह्यूंडई के ग्लोबल डिजाइन लैंग्वेज ‘सेंसुअस स्पोर्टीनेस’ का ही प्रतिरूप है। अपने बेहतरीन एज और शार्प कैरेक्टर लाइन और शानदार बनावट के दम पर the all new i20 एक कॉन्फिडेंट और फ्यूचरिस्टिक अपील देता है, जो अपनी ओर खींच लेता है।
पैरामेट्रिक ज्वेल पैटर्न ग्रिल, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और एलईडी डीआरएल The all new i20 के अगले हिस्से की पहचान हैं, जिनमें प्रीमियम और लुभाने वाली अपील है। इसी के साथ एयर कर्टेंन के साथ बेस्ट-इन-सेग्मेंट प्रोजेक्टर फॉग लैंप इसकी सुरक्षा को बढ़ाते हैं और डिजाइन को निखारते हैं। The all new i20 का वाइड और प्रॉमिनेंट स्टांस इसकी उपस्थिति को और खास बना देता है।
शार्प लुकिंग R16 डायमंड कट अलॉय और फ्लाईबैक क्रोम बेल्टलाइन डिजाइन के साथ डायनामिक साइड प्रोफाइलThe all new i20 की स्टाइल को निखारता है और इस हैचबैक को एक अनूठी चमक देता है। इसकी शानदार बनावट में शार्क फिन एंटीनाजैसे कई बेस्ट-इन सेग्मेंट फीचर हैं, जो इसका निखार बढ़ा देते हैं। i20 लोगो के साथ साइड सिल गार्निश इसके डायनामिक साइड प्रोफाइल को और खास बना देता है। इसी के साथ ह्यूंडई ने i20 लोगो को हेडलैंपऔर टेल लैंप में भी जगह दी है, जिससे The all new i20 को एक नई पहचान मिलती है। कनेक्टिंग क्रोम गार्निश के साथ Z के आकार के एलईडी टेल लैंप The all new i20 के लुक को बेहतर बनाते हैं और इसके रियर को बेहतरीन और मॉडर्न टच देते हैं।
Good news