· डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री को लेकर आयोजित वेबिनार को एमडी गौतम बाली ने किया संबोधित
· आत्म निर्भरता एवं वोकल फॉर लोकल पर रहा जोर

नई दिल्ली(लाइवभारत24)। भारत की अग्रणी घरेलू डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों में शुमार और 2020 डीएसएन ग्लोबल 100 रैंकिंग के मुताबिक दुनिया की टॉप 30 कंपनियों में इकलौती भारतीय कंपनी वेस्टिज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेडने भारतीय उत्पादों के लिए देश के सबसे बड़े ग्लोबल ऑनलाइन एक्जीबिशन नमस्ते भारत 2020 से सिल्वर स्पॉन्सर के तौर पर गठजोड़ किया है। इस गठजोड़ के तहत वेस्टिज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री गौतम बाली ने ‘भारतीय डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में अवसर एवं उद्यमिता के रास्ते’ विषय पर आयोजित वेबिनार को संबोधित किया। इस मौके पर वेस्टिज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम बाली ने कहा, ‘वेस्टिज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर एवं वोकल फॉर लोकल के लक्ष्य के अनुरूप ही काम करती है। महामारी के इस दौर में डायरेक्ट सेलिंग सेक्टर सबसे तेजी से विकास करने वाले सेक्टर्स में शुमार रहा है। इस उद्योग ने लोगों को आजीविका का साधन दिया है और उद्यमी के तौर पर निखरने का अवसर भी दिया है। हमने बहुत थोड़े समय में ही खुद को ऑफलाइन बिजनेस मॉडल से ऑनलाइन बिजनेस मॉडल की ओर ढाल दिया, जिसकी बदौलत महामारी के दौर में हमारी ऑनलाइन बिक्री 300 प्रतिशत बढ़ गई। इसकी मदद से आठ महीने में हम अपने साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने में सफल हो सके।’ उन्होंने आगे कहा, ‘भारत की डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री ने आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भारतीयों को एक बेहतर माहौल दिया है। डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में अवसरों की भरमार है, विशेषरूप से युवाओं और महिलाओं के लिए इस इंडस्ट्री में बहुत मौके हैं। फिक्की-केपीएमजी की रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 तक यह उद्योग 15 से 20 अरब तक पहुंच सकता है।’
वैश्विक स्तर पर ‘मेड इन इंडिया’ उत्पादों को प्रोत्साहित करने की दिशा में नमस्ते भारत अपनी तरह का इकलौता एक्जीबिशन है। सिंगापुर की अग्रणी इवेंट एवं मार्केटिंग कंपनी ‘डी आइडियाज’ ने इस एक्जीबिशन की अवधारणा और स्वरूप पर काम किया है। इसमें 300 से ज्यादा स्थानीय भारतीय प्रदर्शक 1,00,000 से ज्यादा मेड इन इंडिया उत्पादों की प्रदर्शनी कर रहे हैं। 29 अक्टूबर से शुरू हुआ यह एक्जीबिशन 7 नवंबर तक चलेगा। इस एक्जीबिशन को कई श्रेष्ठ संस्थानों एवं प्रतिष्ठित साझेदारों का सहयोग मिला है। इनमें नोडल एजेंसी फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशंस (फियो) और सिंगापुर उच्चायोग भी शामिल हैं। वेस्टिज परिवार को ऐसे कार्यक्रम का हिस्सा बनने की खुशी है।
Nice information