लखनऊ(लाइवभारत24)। आर्थिक चिंताओं को मिटाने में ग्राहकों की मदद के लिए आईसीआईसीआई होम फाइनेंस (आईसीआईसीआई एचएफसी) ने लखनऊ में अपनी गोल्ड लोन स्कीम शुरू की है। इस योजना में लोन की पूरी अवधि में ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं होगा, साथ ही लोन को तुरंत मंज़ूरी दी जाएगी, जिससे ग्राहकों को काफी फायदा होगा। आईसीआईसीआई एचएफसी गोल्ड लोन स्कीम में ब्याज दर सालाना 13 प्रतिशत से 16 प्रतिशत तक है और 10,000 से 10 लाख रुपयों तक के लोन लिए जा सकते हैं। लखनऊ में आईसीआईसीआई होम फाइनेंस (आईसीआईसीआई एचएफसी) की इन शाखाओं में जाकर ग्राहक अपने सोने का मूल्यांकन तुरंत करवा सकते हैं – नीचली मंज़िल, एल्डेको हाउस/एल्डेको शॉपी, हॉल – 1, विभूति खंड, गोमती नगर, लखनऊ – 226010. मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद लोन की रकम को तुरंत मंज़ूरी दी जाएगी। महामारी को मद्देनज़र रखते हुए आईसीआईसीआई एचएफसी अपने ग्राहकों को इस गोल्ड लोन स्कीम के तहत लोन की पूरी रकम को एक ही बार में चुकाने की सुविधा भी दे रहा है। इससे ग्राहकों को लोन की सूत और ब्याज़ की रकम को लोन अवधि पूरी होने के बाद एक साथ चुकाने की सहूलियत मिलेगी। आईसीआईसीआई एचएफसी में गोल्ड लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया बहुत ही आसान है, ग्राहकों को केवल अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो और कैंसिल किया हुआ खाली चेक प्रस्तुत करना है। गोल्ड लोन स्कीम के बारे में आईसीआईसीआई होम फाइनेंस कंपनी के एमडी और सीईओ श्री अनिरुद्ध कमानी ने बताया, “गोल्ड लोन्स से ग्राहकों को उनकी आर्थिक चिंताओं से तुरंत राहत मिल सकती है। आईसीआईसीआई एचएफसी की लखनऊ शाखाओं में हमारे पास गोल्ड इवैल्युएटर्स हैं जो सोने की चीजों को परखकर लोन्स को तुरंत मंज़ूरी देने में मदद कर सकते हैं।”

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें