रुद्रम देश की पहली एंटी रेडिएशन मिसाइल है जिसे डीआरडीओ ने भारतीय एयर फोर्स के लिए तैयार किया है
परीक्षण सुखोई-30 लड़ाकू विमान से किया गया

नई दिल्ली (लाइवभारत24)। भारत ने शुक्रवार को ‘रुद्रम’ एंटी रेडिएशन मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण सुखोई-30 लड़ाकू विमान से किया गया. इसे डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने विकसित किया है। रुद्रम देश की पहली एंटी रेडिएशन मिसाइल है जिसे डीआरडीओ ने भारतीय एयर फोर्स के लिए तैयार किया है। इस मिसाइल का लांच प्लेटफॉर्म अभी सुखोई Su-30MKI लड़ाकू विमान है। डीआरडीओ के मुताबिक इस मिसाइल की रेंज क्षमता लांच कंडीशन के आधार पर होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि डीआरडीओ द्वारा निर्मित नई पीढ़ी का एंटी रेडिएशन मिसाइल रूद्रम-1 देश की पहली एंटी रेडिएशन मिसाइल है जिसे भारतीय वायुसेना के लिए तैयार किया गया है। इसका सफल परीक्षण आइटीआर, बालासोर पर किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए डीआरडीओ और अन्य सहयोगियों को बधाई दी। पिछले साल मई में इंडियन एयरफोर्स ने Su-30 MKI लड़ाकू विमान से ब्रह्मोस मिसाइल के एरियल वर्जन का सफल परीक्षण किया था. ब्रह्मोस मिसाइल हर प्रकार के मौसम में दिन और रात किसी भी समय समुद्र और जमीन के किसी भी टारगेट को दूर से भेजने में सक्षम है। वायुसेना 40 सुखोई लड़ाकू विमान को इसी ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल से लैस कर रही है जिससे उनकी क्षमता में बढ़ोतरी होगी।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें