20.9 C
New York
Sunday, 14th \ September 2025, 09:21:18 AM

Buy now

spot_img

इनर व्हील प्रेरणा ने खिचड़ी भोज संग किया गेट-टूगेदर

पतंग उड़ाकर मनोरंजन संग एक-दूसरे को दी मकर संक्रांति की बधाई 

लखनऊ (लाइवभारत24)। इनर व्हील क्लब ऑफ लखनऊ प्रेरणा की ओर से नये साल का पहला गेट-टूगेदर मकर संक्रांति के मौके पर खिचड़ी भोज संग गोमतीनगर के होटल हिल्टन में किया गया।
इस मौके पर जहां क्लब की सदस्यों ने पतंग उड़ाकर मनोरंजन संग एक-दूसरे को मकर संक्रांति की बधाई दी।
वहीं, रंग-बिरंगी पतंगों और छतरियों से सजे माहौल में सेल्फी लेकर इस दिन को यादगार बनाया।
इनर व्हील क्लब ऑफ लखनऊ प्रेरणा क्लब की एडिटर शालिनी अग्रवाल
इस मौके पर क्लब की एडिटर शालिनी अग्रवाल ने बताया कि नये साल की शुरुआत स्लम एरिया के बच्चों को भोजन बांटकर की। 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक ‘कोई भी न सोये भूखा’ अभियान के तहत भूखों को खाना खिलाकर नये साल का आगाज किया।
क्लब की प्रेसीडेंट रुचि मिश्रा ने बताया कि स्लम के बच्चों को हम समय-समय पर फूड पैकेट, फल, कपड़े आदि बांटते रहते हैं।
इस बार भी क्लब की ओर से सर्दियों में गर्म कपड़े और कंबल बांटे गये। इस मौके पर क्लब की अन्य सदस्य भी मौजूद रहीं।

Related Articles

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

0फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!