पतंग उड़ाकर मनोरंजन संग एक-दूसरे को दी मकर संक्रांति की बधाई

इस मौके पर जहां क्लब की सदस्यों ने पतंग उड़ाकर मनोरंजन संग एक-दूसरे को मकर संक्रांति की बधाई दी।
वहीं, रंग-बिरंगी पतंगों और छतरियों से सजे माहौल में सेल्फी लेकर इस दिन को यादगार बनाया।

इस मौके पर क्लब की एडिटर शालिनी अग्रवाल ने बताया कि नये साल की शुरुआत स्लम एरिया के बच्चों को भोजन बांटकर की। 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक ‘कोई भी न सोये भूखा’ अभियान के तहत भूखों को खाना खिलाकर नये साल का आगाज किया।

इस बार भी क्लब की ओर से सर्दियों में गर्म कपड़े और कंबल बांटे गये। इस मौके पर क्लब की अन्य सदस्य भी मौजूद रहीं।
Nice article Sir