26.7 C
New York
Saturday, 12th \ July 2025, 08:38:13 AM

Buy now

spot_img

वेब सीरीज तांडव पर विवाद अमेजन की कंटेंट हेड, सीरीज के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर पर लखनऊ में FIR

 लखनऊ (लाइवभारत24)। देवी-देवताओं के अपमान को लेकर विवादों में घिरी सैफ अली खान के लीड रोल वाली वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर अमेजन प्राइम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में अमेजन प्राइम इंडिया की ओरिजिनल कंटेंट हेड अरुणा पुरोहित, सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मिश्रा और राइटर गौरव सोलंकी के खिलाफ रविवार रात FIR दर्ज की गई।

एक पुलिसकर्मी की शिकायत पर यह FIR दर्ज की गई है। सेंट्रल जोन के डिप्टी कमिश्नर सोमन बर्मा ने कहा, “हजरतगंज कोतवाली की एक टीम मुंबई जाएगी और उन लोगों से पूछताछ करेगी जिनके नाम FIR में हैं।”
FIR दर्ज होने के तुरंत बाद बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने आरोपियों को चेतावनी दी। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- जन भावनाओं से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्दी ही ‘तांडव’ विवाद से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

FIR के मुताबिक, 16 जनवरी को रिलीज हुई वेब सीरीज के कंटेंट को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। वे आपत्तिजनक कंटेंट की क्लिप पोस्ट कर रहे हैं। सीरीज देखने के बाद यह पाया गया कि पहले एपिसोड के 17 मिनट में हिंदू-देवी देवताओं का रोल कर रहे किरदारों को अजीब ढंग से और अशिष्ट भाषा का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है। इससे धार्मिक भावनाएं भड़क सकती हैं। इसी तरह उसी एपिसोड के 22वें मिनट में जातिगत झगड़ों को उकसाने की कोशिश की गई है। पूरी सीरीज में प्रधानमंत्री की तरह गरिमामय पद रखने वाले व्यक्ति को बहुत ही अपमानजनक ढंग से दिखाया गया है।

भाजपा विधायक राम कदम ने मुंबई के घाटकोपर पुलिस थाने में सीरीज के मेकर्स के खिलाफ हिंदू देवी-देवताओं के अपमान की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने मांग की है कि सीरीज के एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने इस सीरीज के मेकर्स को समन जारी किया है।
न्यूज एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक मंत्रालय ने अमेजन प्राइम वीडियो के अधिकारियों को तलब किया किया। भाजपा नेता मनोज कोटक ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर को शिकायती चिट्ठी लिखी थी। उन्होंने लिखा- ऐसा लगता है कि तांडव बनाने वालों ने हिंदू देवताओं का मजाक उड़ाया है और हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
‘तांडव’ पर हो रहे विवाद का असर इसके एक्टर्स की पर्सनल लाइफ पर भी पड़ रहा है। सीरीज में लीड रोल करने वाले सैफ अली खान के घर के बाहर पुलिस तैनात की गई है। बताया जा रहा है कि सैफ फिलहाल मुंबई में नहीं हैं। वे शूटिंग के सिलसिले में शहर से बाहर हैं। घर में सैफ की पत्नी करीना और बेटा तैमूर हैं। करीना दोबारा मां बनने वाली हैं।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

0फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!