11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिये चल रहीं नि:शुल्क ऑफलाइन और ऑनलाइन क्लासेज
लखनऊ (लाइव भारत 24)। ग्यारहवीं और बारहवीं की तैयारी करने वाले छात्रों के हित में शिक्षा । राजधानी के जानकीपुरम स्थित रेडियस क्लासेज ने कोरोना काल में अपने सभी ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्रों की नि:शुल्क (ऑफलाइन) क्लासेस शुरू कर एक सराहनीय पहल की है। इससे कोविड में हुए शिक्षा का नुकसान और माता-पिता द्वारा फीस ना दे पाने के कारण शिक्षार्थियों को उचित अवसर मिल सकेगा।
रेडियस संस्थान कॉमर्स छात्रों के हित में पहले भी मुफ्त सेमिनार में छात्रों को परीक्षा में सफलता के टिप्स देना, गुणवत्ता की गारंटी देना यानि यदि छात्र संतुष्ट न हो तो उनकी फीस वापस करना जैसे तमाम कदम उठा चुका है।
आपको बता दें, रेडियस कॉमर्स क्लासेज अपनी मुफ्त कोचिंग स्कीम 25 दिसंबर से चला रहा है । अब तक 60 से ज्यादा बच्चे जुड़ चुके हैं। सोशल डिस्टेंस और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 20 छात्रों को एक बैच में बैठने की अनुमति दी जाती है ताकि वे अपने साथ दूसरों का भी खयाल रखते हुए मुफ्त क्लासेज का लाभ उठा सकें।
ये शिक्षक निभा रहे जिम्मेदारी :
कक्षाओं को सुगमतापूर्वक चलाने में इकोनॉमिक्स के अगम सक्सेना, एकाउंट्स के आजम आबिदी और कॉमर्स की टीचर साक्षी श्रीवास्तव अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं। इनका कहना है कि लॉक डाउन के दौरान जितने भी बच्चों की इंटरनेट, फीस या अन्य कारणों से पढ़ाई का नुकसान हुआ है, उन बच्चों को पढ़ाने का हम सभी ने बीड़ा उठाया है।
Good news