लखनऊ (लाइवभारत24)। जेईई मेन के नतीजे राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने शुक्रवार देर रात जारी कर दिए गए। इस अखिल भारतीय परीक्षा में एल गोकुलनाथ प्रदेश के टॉपर रहे हैं। उन्होंने 99.9993050 परसेंटाइल हासिल कर यह सफलता पाई है। वहीं छात्राओं में तापसी कौर अव्वल रही हैं। उन्हें 99.9362643 परसेंटाइल मिले हैं। देर रात करीब 11 बजे यह नतीजे सामने आए। एन टी ए ने नतीजों के साथ ही फाइनल आंसर-की भी जारी की है। फाइनल आंसर-की वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
जेईई मेन की परीक्षा पहली से छह सितंबर के बीच आयोजित की गई थी। कोरोना संक्रमण के बीच आयोजित इस परीक्षा में पिछली के मुकाबले उपस्थिति कम रही थी। इस साल कुल 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है।

नतीजों को लेकर अभ्यर्थी सुबह से ही आस लगाए बैठे हुए थे। दिन भर की मशक्कत के बाद रात करीब 11 बजे टॉप परसेंटाइल और प्रदेश के टॉपर्स की यह सूची सामने आई। हालांकि, अभ्यर्थियों का कहना है कि देर रात तक नतीजे वेबसाइट पर नहीं देखे जा सके।

एल गोकुलनाथ नोएडा के समर विला स्कूल के छात्र रहे हैं। छात्र ने जनवरी की जेईई मेंस की परीक्षा में भी 99.99 परसेंटाइल हासिल किए थे। छात्र के पिता आर लोगणादान ने जानकारी दी कि वह लॉकडाउन के दौरान नोएडा सेक्टर 120 से चेन्नई आ गए थे। उनका परिवार तब से चेन्नई में ही रह रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि कि उनके बेटे एल गोकुलनाथ ने सितंबर में ही हुई परीक्षा के दौरान चेन्नई केंद्र में ही परीक्षा दी है। उन्होंने दावा किया कि पूरी तरह से परीक्षा का परिणाम अभी उनके पास नहीं है। बावजूद इसके अभी तक जो जानकारी हासिल हुई है उसके अनुसार उनके बेटे एल गोकुलनाथ ने 99.99 परसेंटाइल अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। इसी तरह छात्र एल गोकुलनाथ ने जानकारी दी कि सितंबर में आयोजित हुई जेईई मेंस की परीक्षा में उसके बेहतर अंक आये हैं। अब वह सितंबर के अंतिम सप्ताह में होने वाली जेईई एडवांस की परीक्षा की तैयारी कर रहा है।

जेईई मेन टॉपरों की लिस्ट

1. लांडा जितेंद्र – आंध्र प्रदेश
2. थादावर्ती विष्णु श्री साई शंकर – आंध्र प्रदेश
3. वाई एस एस नरसिम्हा नायडू – आंध्र प्रदेश

4. चिराग फालोर- दिल्ली
5. गुरकीरत सिंह -दिल्ली
6. लक्ष गुप्ता -दिल्ली
7. निशांत अग्रवाल- दिल्ली
8. तुषार सेठी – दिल्ली

9. निसर्ग चड्ढा – गुजरात

10. दिव्यांशु अग्रवाल – हरियाणा
11. हर्षवर्धन अग्रवाल – हरियाणा

12. स्वयंवर शशांक चौबे- महाराष्ट्र

13. अखिल अग्रवाल- राजस्थान
14. अखिल जैन — राजस्थान
15. पार्थ द्विवेदी — राजस्थान
16. आर महेन्दर राज- राजस्थान

17. छागरी कौशल कुमार रेड्डी – तेलंगाना
18. दीप्ति यश चंद्रा – तेलंगाना
19. चुक्का तनुजा – तेलंगाना
20. मोरेड्डीगिरी लिकिट रेड्डी – तेलंगाना
21. शशांक अनिरुद्ध – तेलंगाना
22. रोंगला अरुण सिद्धार्थ – तेलंगाना
23. शिव कृष्ण सगी – तेलंगाना
24. वडापल्ली अरविंद नरसिम्हा – तेलंगाना

जेईई मेन पेपर 1 कटऑफ 2020 : JEE Main 2020 Cutoffs BTech (paper 1)
कॉमन रैंक लिस्ट ( सीआरएल ): 90.3765335
इकोनॉमिक वीकर सेक्शन (ईडब्ल्यूएस) : 70.2435518
ओबीसी – नॉन क्रीमी लेयर – 72.8887969
एससी – 50.1760245
एसटी – 39.0696101
दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) 0.0618524

जेईई मेन के टॉप 2.45 लाख छात्र जेईई-एडवांस परीक्षा में बैठ सकेंगे। जेईई एडवांस की परीक्षा 27 सितंबर को होनी है और इसमें पास होने वाले छात्रों को आईआईटी में प्रवेश मिलेगा।संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) की मुख्य परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच हुई। आईआईटी, एनआईटी और केन्द्र सरकार से वित्तपोषित इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए कुल 8.58 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था जिनमें से करीब 74 प्रतिशत ने परीक्षा दी थी।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें