मुंबई (लाइवभारत24)। कल्याण ज्वेलर्स ने इस सीजन में अपने संरक्षकों के लिए आकर्षक ऑफर्स और मेगा डिस्काउंट्स की घोषणा की है। इस पेशकश के अंतर्गत, इस आभूषण ब्रांड ने 100 करोड़ के बेशर्त गिफ्ट वाउचर्स की घोषणा की है। इन अनूठे ऑफर्स में हीरे के आभूषणों की खरीद पर 25 प्रतिशत तक की छूट और साथ ही अनकट एवं कीमती रत्नों के आभूषणों की खरीद पर 20 प्रतिशत तक की छूट भी शामिल है। ग्राहकों की ज्वेलरी की खरीदारी को और अधिक खुशनुमा बनाते हुए, कल्याण ज्वेलर्स ने सोने के ज़ेवरों की खरीद पर वीए (वैल्यू एडिशन) या मेकिंग चार्जेज पर 50 प्रतिशत तक की छूट देने की घोषणा की है। ओल्ड गोल्ड एक्सचेंज ऑफर के लिए, ग्राहक सोने के पुराने गहनों के एक्सचेंज पर अधिकतम मूल्य प्राप्त कर सकते हैं, चूंकि इनके एक्सचेंज पर 0 प्रतिशत कटौती है। यह ऑफर उत्तर प्रदेश में कल्याण ज्वेलर्स के सभी शोरूमों में 30 मई, 2021 तक मान्य है। इस अवसर पर बोलते हुए, कल्याण ज्वेलर्स के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, श्री टीएस कल्याणरमन ने कहा, “वसंत को नयी शुरुआत का समय माना जाता है और यह नयी खरीदारियां करने एवं सगे-संबंधियों व प्रेमी जनों को उपहार भेंट करने का शुभ समय होता है। हमारा उद्देश्य उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करना और उन्हें उनके आभूषणों की खरीदारी का अधिकतम लाभ प्राप्त करने में मदद करना है। मेगा डिस्काउंट्स के साथ-साथ हमारे अनूठे 100 करोड़ के गिवअवे ऑफर की पेशकश की जा रही है। हमारे संरक्षकों और व्यापक रूप से समाज की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, हम अपने शोरूमों में कड़े स्वच्छता और एहतियाती उपायों का पालन कर रहे हैं; और बेजोड़ खुदरा अनुभव प्रदान करते हुए उत्सव का हिस्सा बन रहे हैं।”