विश्व हैंड वाश डे पर बालमंच के बच्चो ने हाथो को धुलकर दिया कोरोना भगाने का संदेश

हाथो को कुछ भी टच करने के बाद साबुन से धुलना कोरोना संक्रमण से बचाव करता है

लखनऊ (लाइवभारत24)। राजधानी में बच्चो को कल्चरल मंच प्रदान करने वाली सीटीसीएस फैमिली में विश्व हाथ धुलाई दिवस पर बच्चो को हाथ धुलने को प्रेरित किया गया ताकि वे भी सजग हो सकें कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने को। अजंली फ़िल्म प्रोडक्शन से अजंली पांडेय के आवाहन पर सीटीसीएस फैमिली के निर्देशन में चल रहे बाल मंच के सदस्यों द्वारा अपने बच्चो को हाथ धुलना बताया गया। अंजली पांडेय ने स्वयम भी हाथ धुलकर एवम मास्क पहनकर कोरोना संक्रमण से बचने की सलाह दी ।
बाल मंच के निर्देशन में मुख्य रूप से अविका श्रीवास्तव, शाम्भबी शुक्ला,तृषा मिश्रा,कुमारी वैष्णवी,अदिरा श्रीवास्तव,श्रेया बिंदल,राध्या श्रीवास्तव एवं काव्या चतुर्वेदी सहित बच्चो के पेरेंट्स ने भाग लिया। गौरतलब है की 15 अक्टूबर को देश सहित विदेशों तक मे हाथो को समुचित तरह से धुलकर किसी भी तरह के संक्रमण से बचाव के लिए प्रयास एवं संदेश दिया जाता है

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें