25 C
New York
Wednesday, 2nd \ July 2025, 05:44:47 AM

Buy now

spot_img

जाने! बरेली की एक आम लड़की कैसे बनी ‘गुलाबो सिताबो में आयुष्मान की हीरोइन

बरेली/मुंबई(लाइवभारत24)। प्रिंयका चोपडा के बाद अब उत्तर प्रदेश के बरेली की एक आम लड़की पूर्णिमा शर्मा ने फिल्म महानायक अभिताभ बच्चन अभिनीति फिल्म’गुलाबो सिताबो’से अपना फिल्मी कैरियर शुरू किया है। इस फिल्म में वो फौजिया नाम से आयुष्मान खुराना की चतुर गर्लफ्रेंड बनी है । बरेली की पूर्णिमा शर्मा का फिल्मी दुनिया से कोई वास्ता नहीं था। कॉलेज में पढ़ते-पढ़ते ही उन्हें ये फिल्म कैसे मिली ये अपने आप में फिल्मी कहानी जैसा ही है। बरेली से जुड़े कस्बे मढ़ीनाथ की रहने वाली पूर्णिमा एक मध्यम वर्गीय परिवार की लड़की हैं, लेकिन अभिनेत्री बनने के सपने देखती थी। इसीलिए पूर्णिमा ने रंगमंच का सहारा लिया और वो खंडेलवाल कॉलेज से बीऐड करते करते रंगमच से जुड़ीं। यहां पर नाटकों में काम करते-करते उन्हें 2018 में लखनऊ के भारतेन्दु नाटक अकादमी में एडमिशन मिल गया। यहीं पर उन्हें गुलाबो सिताबो के ऑडिशन में जाने का मौका मिला। करीब 100 लड़कियों के ऑडिशंस के बीच कास्टिंग डायरेक्टर मोहम्मद सैफ ने उन्हें चुना। इसके बाद फिल्म के मुख्या कास्टिंग डायरेक्टर जोगी मलंग को भी उनका ऑडिशन अच्छा लगा। उसके बाद फिल्म की बाकी टीम ने ऑडिशन को अप्रूव किया और इस तरह पूर्णिमा बन गई ‘गुलाबो सिताबो’ में आयुष्मान की हिरोइन फौजिया।

अभी पूर्णिमा अपना कोर्स कर ही रही थी और उन्हें ये फिल्म मिल गई। चूंकि फिल्म की शूटिंग लखनऊ में ही थी इसलिए पढ़ाई के साथ पूर्णिमा की शूटिंग भी हो गई। अब जब फिल्म रिलीज हुई है उनका भारतेन्दु अकादमी से कोर्स भी खत्म हो गया है। फिल्म में पूर्णिमा के ज्यादा सीन्स नहीं हैं। लेकिन आयुष्मान के साथ जितने भी सीन्स में वो दिखी हैं, वो काफी मजेदार हैं। लखनऊ की एक तेज-तर्रार मुस्लिम लड़की का किरदार पूर्णिमा ने बखूबी निभाया है। चूंकि वो नबावो के शहर लखनऊ में पढ़ी हैं इसीलिए लहजा भी बखूबी पकड़ा है और रंगमच से जुड़े होने की वजह से अभिनय में सहजता है।
फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ में उनकका एक डायलाग ‘हमें पता नहीं था कि इतने गरीब हैं आप’ सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है और उस पर ढेरों मीम भी बन रहे हैं। पूर्णिमा के होम टाउन बरेली और लखनऊ में उन्हें फिल्म की रिलीज के बाद काफी सराहना मिल रही है। खासकर भारतेन्दु अकादमी से जहां से ढेर सारे कलाकार जैसे नवाजुद्दीन और राजपाल यादव जैसे कलाकारों ने अभिनय की पढ़ाई की है और भारतेन्दु अकादमी में अभिनय की पढ़ाई की रहे स्टूडेंटस इस फिल्म में पूर्णिमा को अभिनय करता देख बहुत खुश व उत्साहित है।

Related Articles

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

0फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!