Ranjan Kumar, the founder and CEO of Entropic Tech

लखनऊ(लाइवभारत24)। भारत के बेंगलुरू में स्थित अग्रणी इमोशन एआई कंपनी, एंट्रोपिक टेक ने अपनी सीरीज ए फंडिंग के जरिए 8 मिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि जुटाई है। प्रमुख वैश्विक वैकल्पिक परिसंपत्ति प्रबंधक, फाल्‍कन एज कैपिटल द्वारा प्रबंधित 300 मिलियन डॉलर के वेंचर फंड, अल्‍फा वेव इनक्‍यूबेशन (एडब्‍ल्‍यूआई) द्वारा इस निवेश राउंड का नेतृत्‍व किया गया और अबूधाबी की सबसे बड़ी क्षेत्रीय होल्डिंग कंपनियों में से एक, एडीक्‍यू ने इसका समर्थन किया है। इस राउंड में मौजूदा निवेशकों जैसे कि भारत इनोवेशन फंड और आईडीएफसी परंपरा फंड ने भी हिस्‍सा लिया। भारत इनोवेशन फंड ने कंपनी में अपनी हिस्‍सेदारी बढ़ाई। अपने एआई-फर्स्‍ट सास आधारित प्‍लेटफॉर्म के जरिए, एंट्रोपिक, ग्राहक अंतर्दृष्टि और रिसर्च इंडस्‍ट्री के बीच की दूरी को हटाता है। फेसिंग कोडिंग, ब्रेनवेव ट्रैकिंग, और आई ट्रैकिंग में 17 से अधिक पेटेंट दावों के साथ, एंट्रोपिक 30 बिलियन डॉलर वाले कंज्‍यूमर इनसाइट्स इंडस्‍ट्री में भारी बदलाव लाने के लिए तैयार है। कंपनी के फ्लैगशिप प्रोडक्‍ट, के जरिए, उपभोक्‍ता ब्रांड्स विभिन्‍न टचपॉइंट्स में उपभोक्‍ता के अवचेतन मन और भावनात्‍मक व्‍यवहार को माप सकते हैं और उसे बता सकते हैं। ब्रांड्स के मार्केटिंग खर्चों में 75 प्रतिशत आरओआई की वृद्धि हुई है, ग्राहकों के ड्रॉप-ऑफ रेट में 16 प्रतिशत का सुधार आया है और ग्राहक संतुष्टि अंक‍ 35 प्रतिशत बढ़ा है। एडब्‍ल्‍यूआई के इस निवेश से, एंट्रोपिक अमेरिकी, यूरोपीय संघ, दक्षिण-पूर्व एशिया में अपना विस्‍तार करेगा और अबूधाबी का बेस के रूप में इस्‍तेमाल करते हुए जीसीसी, मेना मार्केट्स पर जोर देगा। इसके अलावा, एंट्रोपिन की योजना अपने फंड्स का उपयोग अपनी एआई क्षमताओं को गहन बनाने की है, यह इसके मौजूदा 26 मिलियन से अधिक इमोशन डेटा सेट्स का इस्‍तेमाल करते हुए भविष्‍यकालिक पेशकशें उपलब्‍ध करायेगी। सीरीज ए फंडिंग के बारे में अपने विचार रखते हुए, एंट्रोपिक टेक के संस्‍थापक और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी, रंजन कुमार ने कहा, ”हमारे इमोशन एआई प्‍लेटफॉर्म की मांग काफी बढ़ी है और पिछली 3 तिमाहियों में राजस्‍व में 10 गुना से अधिक वृद्धि हुई है। मुझे हमारी टीम की दृढ़ता पर गर्व है, और मैं हमारे निवेशकों के प्रति आभारी हूं जिन्‍होंने हमारी सोच पर भरोसा रखा है।”

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें