• ह्यूंडई ALCAZAR खूबियों से लैस 3 वैरिएंट में उपलब्ध होगी, जिसमें 6 व 7 सीटर लेआउट और सीटिंग के अनूठे विकल्प होंगे, जिसमें सेकेंड रो वन टच टिप एंड टंबल सीट (कैप्टन एवं 60:40 स्प्लिट सीट्स) जैसे सेग्मेंट के सर्वश्रेष्ठ विकल्प भी हैं

  •  ह्यूंडई ALCAZAR में 24 ऐसी खूबियां हैं, जो सेग्मेंट में पहली बार हैं या सर्वश्रेष्ठ हैं, इनसे ऐसा अनुभव मिलता है, जैसा पहले कभी नहीं मिला

  •  ह्यूंडई ALCAZAR में 2760 एमएम का सबसे लंबा व्हीलबेस और तीसरी पंक्ति (थर्ड रो) के पीछे 180 लीटर का बूट स्पेस है, जो सेग्मेंट में सर्वश्रेष्ठ है, जिससे इसमें बैठने वाली हर सवारी के लिए पर्याप्त जगह और आरामदायक सफर सुनिश्चित होता है

  •  ह्यूंडई ALCAZAR में 2.0 लीटर पेट्रोल एमपीआई इंजन और 1.5 लीटर डीजल सीआरडीआई इंजन दिए गए हैं, जिनमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प है

  •  ह्यूंडई ALCAZAR की लॉन्चिंग का टीवीसी वीडियो – https://youtu.be/cUjG2_EsKCc

नई दिल्ली (लाइवभारत24)। देश की पहली स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रदाता और शुरुआत से ही सबसे बड़ी निर्यातक ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित प्रीमियम, कई खूबियों से लैस, 6 व 7 सीटर एसयूवी ह्यूंडई ALCAZAR को लॉन्च किया। भव्य और शानदार यात्रा अनुभवों को नई पहचान देने वाली ह्यूंडई ALCAZAR ग्राहकों को किसी भी परिस्थिति में जा सकने की अपनी खूबी से लुभाने और ह्यूंडई एसयूवी लाइफ के जरिये अनूठा अनुभव देने को तैयार है।

ह्यूंडई ALCAZAR की लॉन्चिंग के मौके पर ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी व सीईओ श्री एस. एस. किम ने कहा, ‘भारत में शानदार 25 साल पूरे करते हुए इस साल हमने नए सफर की शुरुआत की है। ह्यूंडई ने नए सेग्मेंट में कदम रखा है और हमारा लक्ष्य पूरे देश में अपने ग्राहकों के लिए प्रीमियम ट्रैवल एक्सपीरियंस को नए सिरे से परिभाषित करना है। ह्यूंडई ALCAZAR हमारे ग्राहकों की महत्वाकांक्षाओंका ही प्रतिरूप है, जो उन्हें खुशनुमा जीवन और बेहतर वक्त के लिए परिवार एवं दोस्तों के साथ मिलकर सफर पर जाने का मौका देगी। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, आराम और सहूलियत के साथ ह्यूंडई ALCAZAR एसयूवी सेग्मेंट में हमारी अग्रणी स्थिति को और मजबूत करेगी तथा Venue, Creta, Kona Electric और Tucson की हमारी लाइनअप को और आगे बढ़ाएगी।’

एस.एस. किम ने आगे कहा, ‘ह्यूंडई ALCAZAR को प्रीमियम मैन्यूफैक्चरिंग को मूर्तरूप देने के लिए विकसित किया गया है, जिसमें ह्यूंडई के अल्टीमेट साइंस ऑफ ह्यूमन इंजीनियरिंग की झलक दिखती है। टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस को नई ऊंचाई देने वाली यह एसयूवी टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में ह्यूंडई की विशेषज्ञता का एक और प्रमाण है, जिसने शानदार मोबिलिटी एक्सपीरियंस की गारंटी दी है। हमें भरोसा है कि ह्यूंडई ALCAZAR अनूठा ड्राइविंग अनुभव देगी और फिर एक मानक स्थापित करेगी। भारत में ह्यूंडई के पास विविधता से भरी एसयूवी लाइनअप है और हर मॉडल ग्राहकों को अनूठा अनुभव देता है, उनकी महत्वाकांक्षाओं और विविध जरूरतों को पूरा करता है। अपने पोर्टफोलियो को और मजबूत करने के लिए हम ह्यूंडई ALCAZAR की लॉन्चिंग के साथ अब 6 व 7 सीटर एसयूवी के नए सेग्मेंट में कदम रख रहे हैं।’

डेवलपमेंट कॉन्सेप्ट

ह्यूंडई ALCAZAR को ह्यूंडई की ग्लोबल डिजाइन आइडेंटिटी ‘सेंसुअस स्पोर्टीनेस’ को खूबसूरती से ढालते हुए प्रीमियम ट्रैवल एक्सपीरियंस को नया मुकाम देने के लिए तैयार किया गया है। ह्यूंडई ALCAZAR की बोल्ड व डायनामिक डिजाइन पावर और प्रीमियमनेस को नया आकार देती है, साथ ही आत्मविश्वास से भरी मौजूदगी भी देती है। ग्राहकों की महत्वाकांक्षाओं को पूरा करते हुए ह्यूंडई ALCAZAR में बेहतरीन डिजाइन, प्लश इंटीरियर, शानदार प्रदर्शन, श्रेष्ठ सुरक्षा और अनूठी सहूलियत का मेल है। ह्यूंडई ALCAZAR को भारतीय बाजार के लिए 6 अहम स्तंभों पर तैयार किया गया है :

1. बोल्ड एक्सटीरियर

2. लुभा लेने वाला इंटीरियर

3. आरामदायक और व्यापक स्पेस

4. एडवांस्ड कनेक्टीविटी

5. एथलेटिक परफॉर्मेंस

6. सुरक्षा का भरोसा

8वीं से 15वीं सदी के दौरान स्पेन में बनाए गए महल, जिन्हें Alcazar कहा जाता था, उनसे प्रेरित इस एसयूवी को प्रीमियमनेस, पावर और रग्ड एलीगेंस के एक प्रतीक के रूप में तैयार किया गया है। अपने नाम की ही तरह ह्यूंडई ALCAZAR अपने लुभा लेने वाले एक्सटीरियर, प्रीमियम इंटीरियर और सेग्मेंट की कई पहली व सर्वश्रेष्ठ खूबियों के साथ 6 व 7 सीटर एसयूवी के सेग्मेंट में मानकों को नए सिरे से परिभाषित करेगी।

1. बोल्ड एक्सटीरियर

ह्यूंडई ALCAZAR को बोल्ड और दिल लुभा लेने वाली अपील के लिए डिजाइन किया गया है। मस्कुलर क्रीज लाइन और एक्सटेंडेड हुड प्रोफाइलके साथ ह्यूंडई ALCAZAR की आगे की झलक सड़क पर एक शानदार उपस्थिति दर्ज कराती है। डार्क क्रोम एक्सटीरियर सिग्नेचर कास्केडिंग ग्रिल एक लुभाने वाली अपील देता है तथा इसके साथ सॉलिड फ्रंट स्किड प्लेट इसकी बनावट को और खास बनाती है। ह्यूंडई ALCAZAR जहां भी जाएगी, वहां डार्क क्रोम गार्निश के साथ अपने ट्रायो बीम एलईडी हेडलैंप, क्रिसेंट ग्लो एलईडी डीआरएल और एलईडी फॉग लैंप के कॉम्बिनेशन से रोशनी भर देगी।

साइड डिजाइन में फ्लेयर्ड व्हील आर्क और आर18 (डी=462 एमएम) डायमंड कट अलॉय के साथ गढ़ा हुआ और डायनामिक लुक दिया गया है, जो ह्यूंडई ALCAZAR की उपस्थिति को और खास बनाते हैं। साइड प्रोफाइल को और खास बनाते हुए ह्यूंडई ALCAZAR में ह्यूंडई लोगो प्रोजेक्शन के साथ पडल लैंप की खूबी भी दी गई है, जो एक शाही स्वागत का एहसास देती है। इंटीग्रेटेड रूफ रेल ह्यूंडई ALCAZAR के डायनामिक डिजाइन को निखारती हैं, साथ ही सेग्मेंट में अपनी तरह की पहली खूबी के रूप में साइड फुट स्टेप एसयूवी को वाइडर स्टांस देते हैं और इनग्रेस व एग्रेस (गाड़ी में चढ़ना और उतरना) आसान बनाते हैं। ह्यूंडई ALCAZAR में बड़े डीएलओ (डे लाइट ओपनिंग) एरिया के साथ फ्लोटिंग रूफ डिजाइन दिया गया है, जो शानदार पैनोरमिक अनुभव देता है।

अनूठे और सबसे अलग रियर डिजाइन में डार्क क्रोम टेलगेट गार्निश पर बोल्ड ALCAZAR एंब्लेम लगा है, जो इस ग्रैंड एसयूवी को पहचान को देता है। ह्यूंडई ALCAZAR में हनीकॉम्ब से प्रेरित एलईडी टेल लैंप इसके रियर को अनूठी अपील देते हैं, जबकि स्पोर्टी ट्विन टिप एक्जॉस्ट और रियर स्किड प्लेट ह्यूंडई ALCAZAR की हाई-परफॉर्मेंस अपील को और खास बना देते हैं तथा इसकी पावरफुल लुक को ज्यादा ताकत देते हैं। रियर स्पॉइलर के साथ शार्क फिन एंटीना ह्यूंडई ALCAZAR की डायनामिक डिजाइन को एक पूर्णता देता है।

एक्सटीरियर डायमेंशन

ह्यूंडई ALCAZAR इस सेग्मेंट में सर्वश्रेष्ठ व्हीलबेस और लो टर्निंग रेडियस के साथ एक शानदार पैकेज की तरह है। इनके साथ यह शहर में और हाईवे पर सबसे ज्यादा चलने लायक बनती है, जबकि शॉर्ट ओवरहैंग इसकी उपस्थिति को पूर्णता देते हैं। तीसरी पंक्ति (थर्ड रो) में बैठे लोगों को पर्याप्त हेडरूम देने के लिए ह्यूंडई ALCAZAR में स्टेप्ड रूफ दिया गया है।

लंबाई x चौड़ाई x ऊंचाई

4 500 x 1 790 x 1 675 mm (रूफ रेल के साथ)

व्हीलबेस

2 760 mm (सेग्मेंट में सर्वश्रेष्ठ)

 

2. लुभा लेने वाला इंटीरियर

प्रीमियम खूबियों के शानदार मेल के साथ ह्यूंडई ALCAZARअसल में सुपीरियर क्राफ्टमैनशिप का अनूठा उदाहरण है। कॉकपिट से प्रेरित ह्यूंडई ALCAZARका इंटीरियर डिजाइन एक शानदार अनुभव देता है, जो अपने सेग्मेंट में सबसे खास है। एक शानदार व भव्य कार फील देने के लिए प्रीमियम डुअल टोन कोग्नैक ब्राउन इंटीरियर आरामदायक और स्पेशियस सीटिंग के साथ एक सुकून का एहसास देता है।

ह्यूंडई ALCAZARमें कई एडवांस्ड फीचर और फिटमेंट दिए गए हैं, जिनसे ग्राहकों के लिए सहूलियत से भरा और सहज अनुभव सुनिश्चित होता है।

· 26.03 सेमी (10.25”) मल्टी डिस्प्ले डिजिटल क्लस्टर (सेग्मेंट में पहली बार)

· 26.03 cm(10.25”) एचडी टचस्क्रीन सिस्टम

· 64 कलर एंबिएंट लाइटिंग (क्रैशपैड, फ्रंड डोर एवं रिसर डोर) (सेग्मेंट में सर्वश्रेष्ठ)

· पर्फोरेटेड लेदर* डी-कट स्टीयरिंग एवं कॉकपिट से प्रेरित पर्फोरेटेड गियर नॉब

· पियानो-ब्लैक इंटीरियर फिनिश

 

सेग्मेंट में पहली बार 26.03 सेमी (10.25”) मल्टी डिस्प्ले डिजिटल क्लस्टर इंटीरियर की स्टाइलिंग को निखारता है, साथ ही ड्राइवर के समक्ष सहजता से सभी जरूरी जानकारियां दिखती हैं, जिससे सुरक्षा व सहूलियत सुनिश्चित होती है। 26.03 सेमी (10.25”) मल्टी डिस्प्ले डिजिटल क्लस्टर को इंफोटेनमेंट स्क्रीन के जरिये जरूरत के मुताबिक 4 थीम -क्यूब, कंफर्ट, इको और स्पोर्ट में बदला जा सकता है। ह्यूंडई ALCAZAR में ग्राहकों को 26.03 सेमी (10.25”) एचडी टचस्क्रीन के जरिये बेहतरीन इंफोटेनमेंट अनुभव मिलता है, साथ ही बिल्ट-इन नेविगेशन एवं कनेक्टीविटी सॉल्यूशन से बेहतरीन थर्ड स्पेस एक्सपीरियंस भी मिलता है। यह सिस्टम हाई रेजोल्यूशन वाले बड़े एलसीडी डिस्प्ले के माध्यम से कंट्रोल का विकल्प देता है, जिसे स्प्लिट स्क्रीन डिस्प्ले में बदला जा सकता है। इसमें ऑटो हेल्दी एयर प्यूरीफायर कंट्रोल तक पहुंच मिलती है और साथ ही सिस्टम कंट्रोल के लिए वॉइस कमांड भी उपलब्ध होती है।

ह्यूंडई ALCAZARमें बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम (8 स्पीकर) दिया गया है, जो थिएटर जैसा अनुभव देता है। यह सेग्मेंट में अपनी तरह का पहला फीचर है, जिसमें गाड़ी की गति के हिसाब से डायनामिक स्पीड कंपनसेशन भी है, जिससे उसी के अनुरूप आवाज भी एडजस्ट होती है, जिससे बिना किसी शोर के थिएटर जैसा अनुभव सुनिश्चित होता है। ह्यूंडई ALCAZARमें वॉइस इनेबल्ड पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है, जो अंदर से केबिन को स्पेशियस बनाता है और एक्सटीरियर को प्रीमियम लुक देता है। इसके अतिरिक्त ‘आई वांट टु सी द स्काई’ जैसे कमांड की मदद से ग्राहक आसानी से वॉइस इनेबल्ड पैनोरमिक सनरूफ को नियंत्रित कर सकते हैं।

 

3. आरामदायक एवं व्यापक स्पेस

स्पेशियस ह्यूंडई ALCAZAR को एक भव्य आराम का अनुभव देने के लिए बनाया गया है, जिससे इसमें बैठे यात्रियों को सबसे विविधता से भरा अनुभव हो। सोच समझकर किए गए स्पेस इनोवेशन की मदद से ह्यूंडई ALCAZARमें बेहतरीन सीटिंग स्पेस, लेगरूम और तीनों पंक्तियों में बैठे लोगों को हेडरूम मिलता है। चाहे परिवार या दोस्तों के साथ सफर की बात हो या किसी कारोबारी ट्रिप की, ह्यूंडई ALCAZARमें हर यात्री की जरूरत का ध्यान रखा गया है। एक आरामदायम और एंगेजिंग ड्राइवर स्पेस के साथ ह्यूंडई ALCAZARको इस तरह से तैयार किया गया है, जिससे ड्राइवर को ज्यादा से ज्यादा सहूलियत हो और इंसान व टेक्नोलॉजी के बीच बेहतर इंटरफेस बने। इसके लिए निम्नलिखित खूबियों और उपकरणों का इस्तेमाल किया गया है :

· पावर ड्राइवर सीट – 8वे (सेग्मेंट में सर्वश्रेष्ठ)

· टिल्ट एंड टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग

· ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक

· स्मार्टफोन वायरलेस चार्जर (पहली पंक्ति में)

· फ्रंट रो स्लाइडिंग सनवाइजर (सेग्मेंट में पहली बार)

· फ्रंट रो वेंटिलेटेड सीट

बात चाहे बिजनेस ट्रैवल की हो या परिवार व दोस्तों के साथ सफर की, ह्यूंडई ALCAZARको शानदार अनुभव देने के लिए तैयार किया गया है। सेकेंड रो की सीटिंग की शानदार व्यवस्था के साथ इससे ऐसा विविधता से भरा और सहूलियत का अनुभव होता है, जो पहले कभी नहीं हुआ। ह्यूंडई ALCAZARमें 6 व 7 सीट का विकल्प है, जिसमें सेकेंड रो कैप्टन सीट के साथ 6 सीट का लेआउट भी मिलेगा। यात्रियों के लिए शानदार अनुभव देने के उद्देश्य से ह्यूंडई ने ऐसे फीचर दिए हैं, जो आराम और सहूलियत देते हैं।

· स्मार्टफोन वायरलेस चार्जर के साथ प्रीमियम सेकेंड रो कंसोल आर्मरेस्ट (सेग्मेंट में पहली बार)

· सेकेंड रो हेडरेस्ट कुशन (सेग्मेंट में पहली बार)

· कप होल्डर और आईटी डिवाइस होल्डर के साथ फ्रंट रो सीटबैक टेबल (सेग्मेंट में पहली बार)

· सेकेंड रो स्लाइडिंग एवं रीक्लाइनिंग सीट

· रियर विंडो सनशेड (सेग्मेंट में पहली बार)

· सेकेंड रो वन टच टिप एवं टंबल सीट (कैप्टन एवं 60:40 स्प्लिट सीट्स) (सेग्मेंट में सर्वश्रेष्ठ)

अनूठी और लचीली सीटिंग व्यवस्था के साथह्यूंडई ALCAZARमें सुगमता के साथ फैमिली ट्रैवल, ग्रुप आउटिंग और बिजनेस ट्रैवल के लिए एसयूवी खरीदने की इच्छा रखने वाले आधुनिक ग्राहकों की विभिन्न चाहतों को पूरा करने की क्षमता है। ऑप्टिमाइज्ड ओपनिंग लाइन और थर्ड रो असिस्ट हैंडल के साथ तीसरी पंक्ति तक पहुंचना आसान हो जाता है, जिससे यात्रियों के लिए सहूलियत सुनिश्चित होती है। टिप एंड टंबल फंक्शन से आसानी से पहुंच संभव होती है, साथ ही तीसरी पंक्ति में सीट में 50:50 स्प्लिट फोल्ड का विकल्प सीट को फोल्ड करने और ज्यादा सामान रखने का मौका देता है। दो यूएसबी चार्जर और स्पीड कंट्रोल (3 स्टेज) के साथ थर्ड रो एसी वेंट भी दिया गया है, जिससे हर यात्री की जरूरत पूरी होती है।

स्मार्ट की (एमटी एवं एटी) के जरिये सेग्मेंट में पहली बार रिमोट इंजन स्टार्ट का फीचर दिया गया है, जिससे ह्यूंडई ALCAZARके ग्राहक दूर बैठे-बैठे ही स्मार्ट की इंजन स्टार्ट बटन की मदद से इंजन को चालू कर सकते हैं और कार में पहुंचने से पहले ही केबिन को ठंडा कर सकते हैं। इसके साथ-साथ हर पंक्ति में एसी वेंट होने से सभी यात्रियों को पूरी कूलिंग मिलती है। इसी तरह, ऑटो हेल्दी एयर प्यूरीफायर वायु प्रदूषण से बचाता है और केबिन को खुशबूदार एवं सेहतमंद बनाए रखता है। यह भी सेग्मेंट में अपनी तरह का पहला फीचर है।

ह्यूंडई ALCAZARमें यात्रियों को तीसरी पंक्ति के पीछे 180 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जो सेग्मेंट में सर्वश्रेष्ठ है। यहां फैमिली आउटिंग के दौरान लगेज आसानी से रखा जा सकता है। ह्यूंडई ALCAZARमें मल्टीपल सीटिंग कंफिगरेशन दी गई है, जिससे केबिन को फैमिली ट्रैवल, कैंपिंग या सोलो रोड ट्रिप के हिसाब से ढाला जा सकता है। इसके डीएनए के अनुरूप ही ह्यूंडई ALCAZARमें कीमती चीजों के लिए भी विशेष रूप से जगह दी गई है।

4. एडवांस्ड कनेक्टीविटी

नई पीढ़ी के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिएह्यूंडई ALCAZARमें एनहांस्ड वॉइस रिकॉग्निशन कमांड एवं ओवर-द-एयर अपडेट के साथ एडवांस्ड ह्यूंडई ब्लू लिंक की सुविधा दी गई है। ब्लू लिंक एप के जरिये ग्राहक अतिरिक्त सुरक्षा एवं सहूलियत प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही 60 से ज्यादा खूबियों का आनंद ले सकते हैं, जिनसे एक शानदार कनेक्टेड ड्राइव एक्सपीरिंयस मिलता है। आराम एवं सहूलियत को नई ऊंचाई देने वाली स्मार्ट एवं इनोवेटिव टेक्नोलॉजी से लैस ह्यूंडई ALCAZARहर बार वेलकम ग्रीटिंग के साथ कार में आते समय आपका स्वागत करती है, जो एक अच्छा अनुभव देता है। टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में श्रेष्ठता को वॉइस कंट्रोल्ड वेक अप कमांड ‘हेलो ब्लू लिंक’ के साथ नई ऊंचाई दी गई है। इससे ज्यादा सहूलियत और फीचर कंट्रोल सुनिश्चित होता है। ह्यूंडई ALCAZARसे ग्राहकों को ब्लू लिंक इंटीग्रेटेड स्मार्टवाच एप की मदद से अतिरिक्त सहूलियत और एडवांस्ड कनेक्टिविटी का भी अनुभव होता है।

5. एथलेटिक परफॉर्मेंस

ह्यूंडई ALCAZARमें चार शक्तिशाली एवं दक्ष इंजन विकल्प दिए गए हैं। इनमें 2.0 लीटर पेट्रोल एमपीआई इंजन (6 एटी/6एमटी) और 1.5 लीटर डीजल सीआरडीआई इंजन (6 एटी/6एमटी) शामिल हैं। विभिन्न इंजन में शानदार एक्सलरेशन देते हुए 2.0 लीटर पेट्रोल एमपीआई इंजन (6एमटी) के साथ ह्यूंडई ALCAZAR9.5 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति प्राप्त कर लेती है।* साथ ही पेट्रोल इंजन 117 किलोवाट (159 पीएस)/6500 आर/मिनट का सेग्मेंट में सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन भी करता है। 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ दोनों 2.0 लीटर पेट्रोल एमपीआई इंजन और 1.5 लीटर डीजल सीआरडीआई इंजन अपने सेग्मेंट में सर्वश्रेष्ठ ईंधन दक्षता देते हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें