मुंबई। विश्व में कोरोना वायरस के कहर के चलते लॉकडाउन के कारण सभी कंपनियों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। वहीं ये कोरोना लॉकडाउन मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री को काफी फायदा पहुंचा रही है। दरअसल, इस लॉकडाउन के तहत रिलायंस इंडस्ट्री अपने Jio प्लेटफार्म के जरिए एक के बाद एक डील फाइनल करते जा रही है। हाल ही में इस कंपनी ने अपनी आंठवी डील पक्की की है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की जानकारी के मुताबिक अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी ADIA ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 1.16 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदी है। ये डील 5, 683.50 करोड़ रुपये में की गई है। बता दें कि इस आठवीं डील से रिलांयस ने अब तक कुल 97,885.65 करोड़ रुपये जुटा लिए है।
रिलांयस के हैं ये 8 डील
जियो प्लेटफॉर्म की हिस्सेदारी खरीदने वाली 8 कंपनियां ये है- फेसबुक, सिल्वर लेक, विस्टा इक्वटी पार्टनर्स, जनरल अटलांटिक, KKR मुबाडाला और अब ADIA। बता दें कि 5 जून को मुबाडला इनवेस्टमेंट कंपनी ने जियो में 1.85 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के बदले में 9,094.60 करोड़ का निवेश किया था। इसी दिन प्राइवेट इक्विटी फंड सिल्वर लेक ने भी जियो की 0.93 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए 4,546.80 करोड़ रुपये का निलेश किया था। देखा जाए तो इन निवेशों से रिलायंस ने अब तक अपनी 21 प्रतिशत हिस्सदारी बेच दी है। वहीं 22 अप्रैल को फेसबुक के साथ जियो की डील से भारतीय अर्थव्यव्स्था को लाभ हुआ। फेसबुक ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 43574 करोड़ रूपये में 9.99 प्रतिशत की हिसेसदारी खरीदी है। फेसबुक के इस डील के बाद रिलायंस में टेक्नोलॉजी कंपनी सिल्वर लेक से लेकर ADIA तक ने डील की और करोड़ों में हिस्सेदारी खरीदी है।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें