कमरे में अपनी परछाई देखकर करता था डांस: बाबा जैक्सन

जयपुर। अगर इसांन मेहनती हो और किस्मत भी उसके साथ हो तो पल में वह शोहरत की बुलंदियो पर पहुंच जाता है।ऐसा ही कुछ नजारा बाबा जैक्सन उर्फ युवराज ने पेश किया है। ई-कॉमर्स कंपनी की ओर से आयोजित यूनिक स्टे एट होम (Stay At Home) प्रतियोगिता में बाबा जैक्सन ने यह कारनामा कर दिखाया है। इस कंपीटिशन में हर हफ्ते 10 लाख का इनाम देने की घोषणा की गई थी। वहीं मेगा विनर को 1 करोड़ रुपए का इनाम था। बाबा जैक्सन मेगा विनर का खिताब हासिल कर 1 करोड़ रुपए का इनाम जीत लिया है।  हालांकि ऐसा नहीं है कि इस इनाम को जीतने के बाद युवराज मशहूर हुए हैंं। वह सोशल मीडिया पर पहले से एक जाना पहचाना नाम हैं और अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन व टाइगर श्रॉफ जैसे सितारे उनके वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट कर चुके हैं।

 

वरुण धवन के साथ डांस मुकाबला करते बाबा जैक्सन

लॉकडाउन के दौरान फ्लिपकार्ट ने एंटरटेनर नंबर वन कॉम्पटीशन शुरू किया था जिसमें हर हफ्ते एक विजेता को 10 लाख रुपये का इनाम और मेगा विनर को 1 करोड़ रुपये इनाम में मिलने थे।बता दें कि जोधपुर राजस्थान के बाबा जैक्सन उर्फ युवराज सिंह को लोग जैक्सन बाबा के नाम से भी जाना जाता है। टिक टॉक पर युवराज के 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। बाबा जैक्सन के पिता मजदूर हैं और घरों में टाइल्स लगाने का काम करते हैं।
युवराज ने बताया, “मुझे किसी ने डांस सिखाया नहीं है। एक फिल्म रिलीज हुई थी मुन्ना माइकल। उसे देख कर डांस करना शुरू किया। मैंने टाइगर श्रॉफ को देखकर डांस करना शुरू किया।”
उन्होंने कहा, “प्रभु देवा भी मेरे लिए बहुत बड़ी इंस्पिरेशन हैं। मुझे तकरीबन 5 महीने लगे ये सब सीखने में। मैं ये जो कुछ भी करता हूं ये मैंने बस 5 महीने में सीखा है। कभी-कभी मैं भी नहीं बता पाता हूं कि मैंने कैसे सीखा। बस आ गया ये करते करते।”
अमिताभ और बाकी अभिनेताओं द्वारा वीडियो शेयर किए जाने की बात पर उन्होंने कहा, “पहली बात तो ये कि मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है। क्योंकि वह इतने बड़े कलाकार हैं। मेरे लिये ये सब एक सपने से कम नही।
उन्होंने कहा, “हम उनकी तरह करने की कोशिश करते थे। मैं अमिताभ सर को शुक्रिया कहना चाहता हूं और कहना चाहता हूं कि शुक्रिया मेरा वीडियो शेयर करने और उस पर कमेंट करने के लिए।”
युवराज ने बताया कि वह पहले तो बस यूं ही छत पर जाकर वीडियो बनाया करते थे। लेकिन जब वह अच्छा करने लगे तो उन्होंने इसे टिक टॉक पर अपलोड करना शुरू कर दिया।
युवराज को बचपन से ही बॉक्सिंग का शौक था मगर परिवार के चलते उन्हें ये सब छोड़ना पड़ा। मां-बाप का सपना था कि वह इंजीनियर बनें लेकिन कुछ महीनों पहले उन्हें डांस की ऐसी धुन लगी कि वह अपने घर की छत पर या अपने कमरे में अपनी परछाई देखकर माइकल जैक्सन की स्टाइल में डान्स करने की कोशिश करने लगे और अपनी लगन व मेहनत से आज देश के करोडो लोगो में अपनी मेहनत और प्रतिभा से कामयाबी तक पहुचें। उनकी इस कामयाबी पर लाइवभारत24 परिवार उन्हे बधाई और उनके सुनहरे भविष्य की कामना करता है।

 

2 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें