लखनऊ/नई दिल्ली(लाइवभारत24)। कोविड-19 की वैश्विक महामारी के चलते, कंपनी के इतिहास में यह अभूतपूर्व तिमाही रही, जिसमें सरकार द्वारा तय लॉकडाउन का पालन करते हुए हमारे रिसॉर्ट्स बंद रहे। हमारे मैटेरियल सब्सिडरी, हॉलिडे क्लब रिसॉर्ट्स में भी रिसॉर्ट का परिचालन मार्च के मध्य से लेकर मई के मध्यस तक कोविड-19 से प्रभावित रहा। इसी आलोक में परिणामों को देखा जाना चाहिए। महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड ने पिछले वर्ष की तुलना में कर-पूर्व मुनाफा में 27.3 प्रतिशत और कर-पश्चाबत मुनाफा में 47.4 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की। महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड , जो भारत का प्रमुख लीजर हॉस्पिटैलिटी प्रदाता है, ने 30 जून, 2020 को समाप्त7 तिमाही के अपने स्टैंरडअलोन व समेकित वित्तीहय परिणामों की आज घोषणा की।
परिणामों के बारे में टिप्परणी करते हुए, महिंद्रा हॉलिडेज एवं रिसॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक व मुख्यत कार्यकारी अधिकारी, कविंदर सिंह ने कहा, हमारे स्टैंरडअलोन परिणाम हमारे बिजनेस मॉडल आंतरिक शक्ति और लचीलेपन को दर्शाता है, जो कि परंपरागत हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र से काफी अलग है। 258,000 से अधिक के सामूहिक सदस्य, आधार ने लगातार अनेक वार्षिकी राजस्व। प्रवाह सुनिश्चित किया है। खर्च को नियंत्रित करने हेतु समय से उठाये गये कदमों के चलते परिचालन मार्जिन बेहतर हुआ है और कर-पश्चाकत मुनाफे में 47 प्रतिशत की वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि हुई है। हमारी नकद स्थिति 776 करोड़ रु. के साथ सहज बनी हुई है।
Good news