लखनऊ(लाइवभारत24)। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, जो 19.4 बिलियन वाले महिंद्रा समूह का एक घटक है, ने आज बीएस 6 मानक वाला मराजो लॉन्‍च किया। भारत का सबसे सुरक्षित एमपीवी, मराजो अब 11.25 लाख रु. की शुरुआती कीमत से बीएस 6 -मानक युक्‍त पावरट्रेन के साथ उपलब्‍ध होगा। नया वैरिएंट लाइन-अप समान रूप से महत्‍वपूर्ण है जो विकल्‍प को सरल बनाते हुए ग्राहक को अधिक मूल्‍य प्रदान करता है। अब मराजो तीन वैरिएंट्स में उपलब्‍ध हैं जिनके नाम हैं – एम 2, एम4़ प्लस और एम 6 प्लस। ब्रांड के नये टॉप-वैरिएंट के रूप में, एम 6 प्लस अब 17-इंच के डायमंड-कट एलॉय व्‍हील्‍स, स्‍टीयरिंग-एडेप्टिव गाइडलाइंस के साथ रियर पार्किंग कैमरा, ऑटोमेटिक टेंपरेचर कंट्रोल और ऑटोमेटिक ड्राइव-साइड विंडोज से लैस है। इसके अलावा, इसमें कई अन्‍य टॉप-एंड फीचर्स भी हैं जैसे – 7-इंच का टच स्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम और महिंद्रा की इंडस्‍ट्री की पहली सराउंड कूल टेक्‍नोलॉजी। ये सभी खूबियां 13.51 लाख रु. की आकर्षक कीमत पर उपलब्‍ध है। नये मिड-वैरिएंट एम 4 प्लस़ में अब 16-इंच के एलॉय व्‍हील्‍स के साथ अन्‍य आकर्षक खूबियां हैं, जो ग्राहकों के लिए 12.37 लाख रु. की शानदार कीमत पर उपलब्‍ध है। एमएंडएम लिमिटेड के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी, ऑटोमोटिव डिविजन, वीजय नाकरा ने कहा, हमें बीएसटप् वाले, स्‍वच्‍छ तकनीक युक्‍त मराजो को लाने की खुशी है। उत्‍कृष्‍ट इंजीनियरिंग के नमूना, मराजो में आरामदेह जगह, सुरक्षा, स्‍मूथ कार-राइड, आसान हैंडलिंग और कम परिचालन लागत जैसी खूबियां मौजूद हैं। आगे, नये एम 4 प्लस़ और एम 6 प्लस वैरिएंट्स के बेहतरीन मूल्‍य के साथ, हमें पूरा विश्‍वास है कि मराजो को इसके सेगमेंट में पसंद किया जायेगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें